7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों का धरना तीसरे दिन जारी

पुराने अस्पताल में धरना देते स्वास्थ्य कर्मचारी. साहिबगंज : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 11 सूत्री मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष बेमियादी हड़ताल के तहत धरना दिया. धरना में तीसरे दिन राणा रणविजय कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह,ललित कुमार, कौशल कुमार, नरेश पंडित, […]

पुराने अस्पताल में धरना देते स्वास्थ्य कर्मचारी.

साहिबगंज : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले 11 सूत्री मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष बेमियादी हड़ताल के तहत धरना दिया. धरना में तीसरे दिन राणा रणविजय कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह,ललित कुमार, कौशल कुमार, नरेश पंडित, शैलेंद्र कुमार, बच्ची देवी, उषा तिवारी, बरूण कुमार, मो आलम, सत्येंद्र प्रसाद, ललित कुमार, राजीव, जिला महासंघ के उपाध्यक्ष मनोहर दास, विजय कुमार, उषा तिवारी सहित दर्जनों कर्मचारी साथ में थे.
क्या है मांगें : समय पर कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने,
क्षेत्र में कार्य कर मुख्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने में उत्पन्न कठिनाई के निराकर, अनुपस्थिति प्रतिवेदन पर मुखिया से प्रति हस्ताक्षरित के बजाय सीधे ग्रहित करने, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मासिक विभागीय बैठक में कर्मचारियों के साथ संवैधानिक शब्दों का हीप्रयोग करने, प्रसव कार्य के सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराने, एएनएम मीरा कुमारी को शहरी कार्य से मुक्त कर मूल पदस्थापित स्थान पर लाने, एएनएम संजु कुमारी हाजीपुर का एक अप्रैल 1999 से 7 मई 1999 तक हडताल अवधि के बकाया वेतन राशि का भुगतान करने, एएनएम बच्ची देवी सकरीगली का 1 अप्रैल 1999 से 7 मई 1999 तक हड़ताल अवधि का बकाया वेतन राशि का भुगतान करने, एएनएम उषा कुमारी रामपुर दियारा का एमएसीपी प्रोन्नति का लाभ के बकाया राशि का भुगतान करने, आरआई, एमआई साईड पर दो कर्मचारियों को देने, जो कर्मचारी एसीपी एवं एमएसीपी प्रोन्नति के लाभ से वंचित हे लाभ देने हेतु उच्चधिकारी को अनुशंसा करने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें