दरभंगा : सरेशाम व्यवसायी को गोली मारकर रुपये लूट लेने के खिलाफ बुधवार की शाम लहेरियासराय नगर की बैनर तले आक्रोश सभा का आयोजन गुदरी बाजार कमर्शियल चौक पर हुई. नगर अध्यक्ष विकास चौधरी की अध्यक्षता में नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि कानून व्यवस्था में लगातार गिरावट आयी है. सरेआम लूट, गोलीबारी व हत्या की घटना बढ़ गयी हैं. मुख्यमंत्री डीजल, पेट्रौल पर महंगाई के लिए प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हैं, जबकि हकीकत यह है कि बिहार में डीजल पर 11 रुपये एवं पेट्रौल पर 16.5 रुपये सूबे की सरकार टैक्स लगाती है.
केंद्र सरकार डीजल, पेट्रोल का मूल्य घटाती है पर यहां टैक्स लगाकर प्रधानमंत्री को बदनाम किया जा रहा है. सभा में जाले के विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद सरकारी घाटा यह दिखाता है कि अप्रैल की अपेक्षा मई में आपराधिक घटनाओं में सवा गुणा वृद्धि हुई. व्यवसायी के साथ सामान्यजन भी सकते में आ गये हैं. विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने कहा कि प्रदेश में पुन: जंगलराज की वापसी हो रही है.
वहीं एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार व्यवसायी पर गोली चलाने वाले को तुरंत गिरफ्तार करें अन्यथा सड़क से सदन तक संघर्ष के लिए हमलोग तैयार हैं. मौके पर गिरती कानून व्यवस्था एवं पेट्रो मूल्य वृद्धि के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इसमें पूर्व नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, सुनील कुमार कुंवर, अशोक साह, राम मनोहर प्रसाद, शंकर जायसवाल, गोपाल गाड़ा, गोविंद झा, जयकिशुन राउत सहित कई अन्य मौजूद थे.