17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी ठेकेदार की हत्या पर बवाल

मुजफ्फरपुर : मझौलिया में मिट्टी ठेकेदार की हत्या के बाद जम कर बवाल हुआ. इस दौरान घरों में तोड़फोड़, आगजनी व सड़क जाम की गयी. पुलिस ने मौके से पांच आरोपितों को हिरासत में लिया. देर शाम मामले में 18 लोगों को आरोपित बना कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इससे पहले निर्देश कार्यालय के समीप […]

मुजफ्फरपुर : मझौलिया में मिट्टी ठेकेदार की हत्या के बाद जम कर बवाल हुआ. इस दौरान घरों में तोड़फोड़, आगजनी व सड़क जाम की गयी. पुलिस ने मौके से पांच आरोपितों को हिरासत में लिया. देर शाम मामले में 18 लोगों को आरोपित बना कर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

इससे पहले निर्देश कार्यालय के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से घायल महिला के परिजन व पड़ोसियों ने ट्रैक्टर के मालिक व मिट्टी के ठेकेदार संतोष चौधरी की गला रेत हत्या कर दी. संतोष के हत्या की जानकारी मिलते ही उसके गांव डुमरी व इसके आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने मौके पर पहुंच जमकर हंगामा, तोड़फोड़, आगजनी व

मिट्टी ठेकेदार की
सड़क जाम कर आक्रोश जताया.
बाद में सिटी एसपी आनंद कुमार, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह सहित कई थानों के थानाध्यक्षों ने वहां पहुंच स्थिति को संभाला. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी दिनेश पासवान के भाई उमेश पासवान उसके पिता गंगाजल पासवान सहित सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. घटना को लेकर गोबरसही व इसके आसपास के क्षेत्र में तनाव है. कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
गोबरसही डुमरी का संतोष चौधरी मिट्टी का ठेकेदारी करता था. संतोष के पास ट्रैक्टर है. बुधवार की सुबह करीब छह बजे उसके ट्रैक्टर का ड्राइवर वारमतपुर निवासी गोरख राय, मझौलिया में हीरा पासवान के घर के पास खेत में छायी गिराने गया था. ड्राइवर को खेत दिखाने के लिए संतोष चौधरी वहां पहले से मौजूद था. छायी गिराने के बाद चालक गोरख राय ट्रैक्टर लेकर गोबरसही की ओर चला. कुछ ही दूर आगे उसने मझौलिया पोखर के पास एक बिजली के पोल में ठोकर मार दी. बिजली के पोल में ठोकर मारने के बाद स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. लोग गोरख को पकड़ने का प्रयास करने लगे, तो वह ट्रैक्टर लेकर वहां से भागा. निर्देश कार्यालय के पास गंगाजल पासवान की बड़ी बहू शीला देवी को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया.
पीछे से शोर करते आ रहे लोगों ने चालक गोरख को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसका हाथ-पांव बांध दिया और संतोष चौधरी को सूचना दी. मौके से कुछ ही दूर आगे खड़ा संतोष जब वहां पहुंचा, तो आक्रोशित लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच भीड़ में शामिल नन्हकी पासवान का पुत्र दिनेश व राकेश पासवान ने हंसुली से रेत कर हत्या कर देने का निर्देश आक्रोशितों को दिया. इसके बाद स्थानीय महेश पासवान, उमेश पासवान, गंगाजल पासवान, नीरज पासवान, गणोश पासवान, बूढा पासवान सहित चार दर्जन लोग संतोष चौधरी को सड़क से मारपीट करते हुए उसे पीछे एक झोपड़ी में ले गये और गर्दन सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों को रेतकर उसकी हत्या कर दी.
संतोष की हत्या के बाद गोबरसही डुमरी के लोगों वहां पहुंच गये. संतोष का शव देखते ही लोग बेकाबू हो गये और पासवान टोली के करीब एक दर्जन से अधिक घरों में तोड़फोड़, आगजनी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए वहां के सभी लोग अपना घर-बार छोड़ फरार हो गये. आक्रोशित लोगों ने गोबरसही चौक एनएच-28 को जाम कर टायर जला प्रदर्शन भी किया.
पहुंची कई थानों की पुलिस
संतोष की हत्या की खबर सुनते ही वहां सबसे पहले सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गयीं. घटना से आक्रोशित लोगों को किसी तरह से संभाला और इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. मझौलिया में बवाल की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आनंद कुमार, अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह,
काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश झा सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सिटी एसपी के निर्देश पर गंगाजल पासवान, उमेश पासवान, नीरज कुमार सहित पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
संतोष का हुआ दाह-संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद संतोष के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस सुरक्षा में शव को डुमरी स्थित उसके घर पहुंचाया गया. परिजनों ने संतोष के शव का दाह-संस्कार दोपहर करीब दो बजे डुमरी स्थित फरदो पुल के समीप श्मशान में कर दिया. मुखाग्नि उसके पांच वर्षीय पुत्र अंकित ने दी.
मझौलिया में निर्देश कार्यालय के पास हुई घटना
आक्रोशित भीड़ से चालक को बचाने पहुंचा था ठेकेदार
पासवान टोला की महिला को ट्रैक्टर से लगी थी ठोकर
लोगों ने चालक गोरख राय को बांधकर जमकर पिटाई की
पिटाई के बाद हंसुली से रेता गया ठेकेदार का शरीर
गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, आगजनी
एक दर्जन घरों में लोगों ने की तोड़फोड़, सड़क जाम की
पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया
सिटी एसपी व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
– गोबरसही में दो पक्षों में तनाव, कैंप कर रही पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें