14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को लुभा रहीं कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां

मुजफ्फरपुर : इस बार राखियों में टीवी पर आने वाले मशहूर कार्टून कैरेक्टर बच्चों की पसंद बनेंगे. बच्चों का ख्याल रख ऐसी ही राखियां इस बार विशेष रूप से मंगवाई गयी हैं. दिल्ली, मुंबई व बंगलुरु से ऐसी राखियों की खेप बाजार में उतरी है. इसमें मोटू-पतलू, छोटा भीम सहित अन्य कार्टून कैरेक्टर हैं. इसके […]

मुजफ्फरपुर : इस बार राखियों में टीवी पर आने वाले मशहूर कार्टून कैरेक्टर बच्चों की पसंद बनेंगे. बच्चों का ख्याल रख ऐसी ही राखियां इस बार विशेष रूप से मंगवाई गयी हैं. दिल्ली, मुंबई व बंगलुरु से ऐसी राखियों की खेप बाजार में उतरी है. इसमें मोटू-पतलू, छोटा भीम सहित अन्य कार्टून कैरेक्टर हैं.

इसके अलावा बड़ों के लिए डोरी, मेटल, नग व आर्टिफिशियल चमकली पत्थरों वाली राखियां भी विशेष रूप से मंगायी गयी हैं. शहर के मोतीझील, हरिसभा, कल्याणी सहित अन्य चौक-चौराहों पर राखियों का बाजार सजा है.

दस लेकर 100 रुपये तक की राखियां : बाजार में राखियों की विभिन्न क्वालिटी मौजूद है. दस से लेकर 100 रुपये तक की राखियों की डिमांड ज्यादा बनी हुई है. रेशम की डोरी से लेकर विभिन्न फैशनेबल राखियां मांग के अनुसार बाजार में रखी गयी हैं.
राखी विक्रेता संतोष कुमार कहते हैं कि सबसे अधिक मांग रेशम की डोरी की होती है. बाहर भेजने के लिए लोग ऐसी ही राखी पसंद करते हैं. हालांकि बच्चों की पसंद के अनुसार अन्य फैशनेबल राखियां भी बाजार में मंगायी गयी हैं.
सोने-चांदी की राखियां उपलब्ध : रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए
इन दिनों बाजार में सोने-चांदी की राखियां भी आ गयी हैं. सर्राफा बाजार में पर्व को देखते हुए विशेष रूप से ऐसी राखियां मंगवायी गयी हैं. हलके वजनों वाले ये राखियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. हर वर्ष ऐसी राखियों की डिमांड के कारण सर्राफा बाजार में राखी उपलब्ध है.
सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर कहते हैं कि कुछ लोग ऐसी राखियों को पसंद करते हैं.
पर्व को लेकर बच्चों की पसंद की मंगाई गयीं राखियां
मोटू-पतलू व छोटा भीम राखियों की विशेष डिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें