17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी से नहायेगा 63 गांव

मुहिम. 60 करोड़ की योजना 13 अगस्त तक कर ली जायेगी पूरी दरअसल 13 अगस्त 2016 को शेखपुरा जिला पूर्ण विद्युतीकरण के रूप में घोषित होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल के लिए विद्युत विहीन 63 गांवों में एक साथ बिजली की चकाचौंध रोशनी से रोशन हो जायेगा. महागंठबंधन सरकार में यह बड़ी उपलब्धि […]

मुहिम. 60 करोड़ की योजना 13 अगस्त तक कर ली जायेगी पूरी

दरअसल 13 अगस्त 2016 को शेखपुरा जिला पूर्ण विद्युतीकरण के रूप में घोषित होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल के लिए विद्युत विहीन 63 गांवों में एक साथ बिजली की चकाचौंध रोशनी से रोशन हो जायेगा. महागंठबंधन सरकार में यह बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी़
विद्युत विहीन गांव और टोलों में पहुंच रही बिजली
शेखपुरा : 13 अगस्त जिले वासियों के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है. इस इतिहास को लिखे जाने में कई पीढियों से जिले वासियों को इंतजार था. दरअसल 13 अगस्त 2016 को शेखपुरा जिला पूर्ण विद्युतीकरण के रूप में घोषित होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक पल के लिए विद्युत विहीन 63 गांवों में एक साथ बिजली की चकाचौंध रोशनी से रोशन हो जायेगा. महागठबंधन सरकार में यह बड़ी उपलब्धि मना जायेगा. विद्युतीकरण के इस मुहिम में दो विद्युत कंपनियों ने लक्ष्य के अनुरूप अपना काम किया. इस विद्युतीकरण में लगभग 60 करोड़ की योजना पर हैदराबाद की श्री सी. डी साईं इलेक्ट्रिक एवं सेहल वाड्रा इंफोटेक लिमिटेड पिछले कई माह से काम कर रही है.
बिजली से दोबारा चमकेगा छठियारा :
बिजली के क्षेत्र में शेखपुरा एक मिसाल माना जायेगा. यहां 63 गांव और टोले के विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा होने को है. इसके बाद पूर्ण विद्युतीकरण जिला के रूप में इसकी पहचान होगी. इसी उपलब्धि में चेवाड़ा प्रखंड का छठियारा गांव एक बार फिर बिजली की रौशनी से गुलजार होगा. इस गांव का पिछले सात साल पहले भी विद्युतीकरण हुआ. चालू होने के पहले ही तेज आंधी में सारे पोल और ट्रांसफार्मर धराशायी हो गयी. लोगों को बड़ी रकम का विद्युत विपत्र भी मिला. लेकिन लंबे समय तक प्रभात खबर के द्वारा उठाये गये मुद्दे को अंजाम मिला. छठियारा गांव का भी विद्युतीकरण होगा.
सिंचिंत भूमि का बढ़ेगा दायरा : संपूर्ण विद्युतीकरण जिला घोषित होने के साथ लोगों को रौशनी के साथ खेतों की हरियाली का भी लाभ मिलेगा विद्युतीकरण के साथ जिले में सिंचित के दायरे में गुणात्मक विकास होगा. विद्युतीकरण के इस व्यवस्था में गांव के कृषि कनेक्शन को लेकर विभाग विशेष अभियान चलायेगा ताकि ज्यादा-ज्यादा निजी नलकूपों तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाया जा सके.
उद्योग को भी बढ़ावा :
केंद्र और राज्य सरकारे स्किल डेवलपमेंट की कई योजनाएं चला रही है. लेकिन धरातल पर इसे ग्रामीण स्तर पर उतरना चुनौतियों से भरा है. संपूर्ण विद्युतीकरण के इस योजनाओं में गांव-गांव बिजली पहुंच सकेगी. इसके साथ, कुटिर उद्योग, लघु उद्योग एवं घरेलू कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. जाने-माने इकोनॉमिक अखबार के पत्रकार राहुल कुमार की माने तब कई हुनरमंद बिहार में बदहाल विद्युत व्यवस्था के कारण गांव छोड़ कर शहर अथवा दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर जाते थे. विद्युतीकरण की नई व्यवस्था से गांव में सस्ते मजदूर, सस्ता कैंपस और कच्चे माल की उपलब्धता से उद्योग के लिए गांवों की ओर आकर्षण बदलेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी :
जिले के 63 गांव जो विद्युत से वंचित थे. उन गांवों में 13 अगस्त तक एक साथ फाइनल टच दे दिया जाायेगा. संभवत: 15 अगस्त तक इन गांवों में विद्युत बहाल कर संपूर्ण विद्युतीकरण जिला भी घोषित किया जायेगा.
सूरज कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, शेखपुरा
पानापुर पंचायत के पूरे हुए सपने :
जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंड का पानापुर पंचायत आज भी दो जिलों में लखीसराय व शेखपुरा के बीच झूल रहा है. शेखपुरा जिला बने 23 साल हुए, लेकिन इस पंचायत का राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य और अंचल आज भी लखीसराय जिले के अधीन है. विकास से कोसों दूर पानापुर पंचायत की आबादी अपनी बदनसीबी दूर करने को कई राजनेताओं की दरबारी की. कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी राजनीति भी चमकाई. लेकिन कामयाबी की पहली किरण 23 साल बात आजादी के जश्न के साथ दिखेगी. पंचायत के छह गांव और 20 हजार की आबादी अब चंद दिनों में बिजली की जगमग से रोशन हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें