गोपालगंज : मध्यप्रदेश से तेल लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक को हाइवे लुटेरों ने मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी के समीप चालक और खलासी को अपने कब्जे में लेकर लूट लिया. बेहोशी की हालत में चालक और खलासी को मोतिहारी सदर अस्पताल में लोगों ने भरती करा दिया. होश आने पर दोनों ने मोतिहारी नगर थाने में पूरी घटना की जानकारी दी. मोतिहारी पुलिस ने इनके बयान को मांझा भेज दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की तालाश में छापेमारी तेज कर दी है.
ट्रक लुटेरों के द्वारा यह तीसरी घटना है. पुलिस की नींद ट्रक लुटेरों ने उड़ा दी है. अब तक किसी भी मामले में खुलासा नहीं कर पाया है. बता दें कि यूपी के पक्का बाग इटावा के रहनेवाले वीरेंद्र सिंह के ट्रक को लेकर ग्वालियर से तेल लोड कर तीन अगस्त को चालक रमण राणा तथा खलासी अजय मिश्र मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे. जैसे ही ट्रक कोइनी के समीप पहुंचा कि बोलेरो पर सवार लुटेरे ने इन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. दोनों को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया गया.