नयी दिल्ली : मशहूर किक्रेट खिलाड़ी और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य सचिन तेंदुलकर आज उच्च सदन की कार्यवाही में शामिल हुए. सचिन ने भोजनावकाश से पहले सदन की बैठक में भाग लिया. उस समय सदन में कश्मीर की स्थिति पर चर्चा चल रही थी. सचिन चर्चा को गंभीरता से सुनते हुए दिखायी दिये.
सचिन के समीप ही मशहूर मुक्केबाज एवं मनोनीत सदस्य मैरी काम भी बैठी हुई थी. सचिन ने पैर में सपोर्ट बांध रखा था. पिछले माह उनके बाएं घुटने की लंदन में सर्जरी हुई थी. आज सदन में जब एक अन्य मनोनीत सदस्य एवं वरिष्ठ वकील के टी एस तुलसी आए तो तेंदुलकर ने उन्हें खडे होकर उनके स्थान तक जाने के लिए जगह दी. बाद में सचिन को तुलसी के साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए देखा गया.
उल्लेखनीय है कि संसद के वर्तमान मानसून सत्र में सचिन दूसरी बार उच्च सदन में आये हैं. पूर्व में राज्यसभा के सदस्यों ने तेंदुलकर का नाम लिये बिना कुछ सदस्यों के सदन से अनुपस्थित रहने पर आपत्ति जतायी थी. सचिन को अप्रैल 2012 में उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया था.