Advertisement
भारत की संस्कृति सबसे महान : उपेंद्रपाल
आयोजन. भारतीय संस्कृति के संवर्धन संरक्षण व उत्थान विषय पर कार्यशाला शुरू गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय भारतीय संस्कृति के संवर्धन संरक्षण व उत्थान विषय पर कार्यशाला शुरू हुई. अध्यक्षता साहनी उपेंद्र पाल नहन ने की. सचिव त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि नागपुरी साहित्य में हंसाना संगीत […]
आयोजन. भारतीय संस्कृति के संवर्धन संरक्षण व उत्थान विषय पर कार्यशाला शुरू
गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय भारतीय संस्कृति के संवर्धन संरक्षण व उत्थान विषय पर कार्यशाला शुरू हुई. अध्यक्षता साहनी उपेंद्र पाल नहन ने की. सचिव त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि नागपुरी साहित्य में हंसाना संगीत है, तो चलना नृत्य है.
फिर पाश्चात्य संस्कृति कैसे सेंध लगा सकती है. दो दिनों की कार्यशाला में हम अपनी संस्कृति व संस्कार की खुशबू को निहारने का संकल्प लेंगे. नागपुरी संगीत के साहनी उपेंद्र पाल नहन ने कहा कि हमारी झारखंड की संस्कृति में जातियों में समरसता देखी जाती है. यहां दलित बनाम सवर्ण की समस्या नहीं है. सारे उत्सवों में सबकी भागीदारी हो, यही हमारी संस्कृति की पहचान है.
नगर अध्यक्ष लालचंद्र अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र सिंह, साहित्यकार अजय किशोरनाथ पांडेय व एचएम मंजुला एक्का ने भी अपने विचार प्रकट किये. इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने देश की 16 प्रांतो की वेशभूषा, बोली एवं शृंगार की झलकियों को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया. नागपुरी कलाकार शंकर नायक के मंच पर आने पर छात्रों से खचाखच भरे हॉल में तालियों की गडगड़ाहट गूंज उठी. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप जला कर व सरस्वती वंदना के साथ हुआ. कार्यक्रम का संचालन स्वपन कुमार राय व धन्यवाद ज्ञापन एचएम सुनील कुमार पाठक ने किया.
अपराह्न दो बजे से कार्यशाला का आरंभ विद्या मंदिर में हुआ, जिसमें संगीत, संस्कृति, निबंध, नाटक व गीत आदि विषयों पर अनुभवी एवं विषयों के दक्ष शिक्षकों ने जानकारी दी. मौके पर रामबिलास साहू, राकेश वर्मा, अजीत सिंह, राजेश कुमार, अशोक कुमार मुकुल, रूपेश कुमार लाल, प्रभात कुमार, देवकुमार सिंह, अजय किशोरनाथ पांडेय, एचएम मंजुला एक्का, निर्मल कुमार, उषा सिंह सहित छात्र-छात्रएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement