11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलेबिरा : झंडोत्तोलन का समय तय

कोलेबिरा़ : प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में झंडोतोलन के लिए समय का निर्धारण भी किया गया. प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में सुबह 7.35, पंचायत भवन में 7.40, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सामाजिक वानिकी 7.50 बजे, पेयजल एवं स्वच्छता […]

कोलेबिरा़ : प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में झंडोतोलन के लिए समय का निर्धारण भी किया गया.
प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में सुबह 7.35, पंचायत भवन में 7.40, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सामाजिक वानिकी 7.50 बजे, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय 8 बजे, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी प्रादेशिक प्रक्षेत्र 8.05, उदरू मवि 8.05, थाना परिसर 8.10, राजकीय कन्या मवि 8.15, बैंक ऑफ इंडिया 8.15, अवर प्रमंडल विद्युत बोर्ड कार्यालय 8.15, प्रखंड संसाधन केंद्र 8.15, राजकीय बुनियादी विद्यालय 8.20, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय 8.20, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 8.25,
झारखंड ग्रामीण बैंक 8.27, डाकघर 8.30, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 8.35, सहकारिता बैंक 8.40, लघु सिंचाई कार्यालय 8.45, एसएस प्लस टू उवि 8.55, एसके बागे महाविद्यालय 9, जवाहर नवोदय विद्यालय 9.20 एवं कोलेबिरा लैंपस 9.42 के अलावा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह झंडोत्ताेलन किया जायेगा. इसके अलावा 13 अगस्त की सुबह विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा.
मौके पर बीडीओ सुलेमान मुंडरी, जिप सदस्य फुलकुमारी समद, सीडीपीओ श्रीमती सरस्वती, उपप्रमुख दुतामी हेमरोम, पूर्व प्रमुख शांतिमुनि देवी, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, हृदयनाथ पांडेय, बसंत सिंह, रामलोचन साहू, शिबूपति मिश्र, इंदिरा मिश्र, वीरेंद्र तिवारी, अनिल टोप्पो, पीयूष डुंगडुंग, अभिषेक कुमार, संध्या मिंज, ममता खड़ियाइन व खुशमारेन लकड़ा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें