22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया का प्रकोप,12 से अधिक पीड़ित

एक मरा पांडू : प्रखंड में डायरिया का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले पांच दिन से डायरिया का कहर जारी है. डायरिया की चपेट में आने से अब तक एक की मौत हो चुकी है और कई लोग आक्रांत हैं. प्रखंड के बेलहारा गावं के धनंजय कुमार रवि की पत्नी बबीता […]

एक मरा
पांडू : प्रखंड में डायरिया का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले पांच दिन से डायरिया का कहर जारी है. डायरिया की चपेट में आने से अब तक एक की मौत हो चुकी है और कई लोग आक्रांत हैं.
प्रखंड के बेलहारा गावं के धनंजय कुमार रवि की पत्नी बबीता देवी (25 वर्ष) की मौत पांच जुलाई को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में हो गयी. वह डायरिया से आक्रांत थी. मृतक के दो बच्चे हैं. कोल्ह पांडू में डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. पारा शिक्षक उदय वर्मा के घर के 12 सदस्य डायरिया से पीड़ित हैं. जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने पांडू स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक संजय सिंह को इसकी जानकारी दी. इसके बाद डॉ सिंह ने पांडू स्वास्थ्य केंद्र की टीम को कोल्ह पांडू गांव भेजा.
टीम ने पीड़ित लोगों की जांच कर दवा दी. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोल्ह पांडू गांव में दवा की वितरण की व गड्डे में जल जमाव की जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने भी कोल्ह पांडू पहुंच कर मरीजों का हालचाल जाना. इस मौके पर मेडिकल टीम में शम्मी अहमद, सुदर्शन राम अलावा वार्ड सदस्य सुदेश्वर राम, चंदुल राम सहित अन्य लोग शामिल थे.
डायरिया से पीड़ित लोग
कामेश्वर राम(50), अजय कुमार वर्मा(42), उदय वर्मा(38), इंदल कुमार वर्मा(32), सुखमनी देवी(30), सुषमा देवी(22), शोभा कुमारी(18), गुलशन वर्मा(11), सूरज कुमार वर्मा(6), निशा कुमारी(4), विरेंद्र राम, लक्ष्मण राम, रामप्यारे राम व लल्लू ठाकुर, अजय कुमार वर्मा, उदय वर्मा, अमन वर्मा व सपना कुमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें