पटना :बिहारमें नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को डीजल और पेट्रोल पर वैट की दरों में क्रमश: एक प्रतिशत और डेढ़ प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी. अब डीजल पर वैट की दर बढ़ कर 19प्रतिशत और पेट्रोल पर वैट की दर बढ़ कर 26प्रतिशत हो जायेगी. इससे राज्य में डीजल 75 पैसे और पेट्रोल 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जायेगा. इस वृद्धि से सालाना करीब 269 करोड़ राजस्व की प्राप्ति होगी.
पड़ोसी राज्यों में कीमतें
राज्य डीजल पेट्रोल
बिहार 56.06 64.16
झारखंड 54.54 64.04
यूपी 54.06 65.14
प. बंगाल 54.57 64.47
(रुपये प्रति लीटर)