13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र का अपहरण किया, फिर नंगा कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर जगी पुलिस

पटना : अगमकुआं के भूतनाथ निवासी छात्र शिवम को पीरबहोर थाने के पटना मार्केट इलाके से अगवा करने के बाद नंगा कर बेरहमी से पिटाई की गयी. लेकिन, इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और किसी प्रकार की प्राथमिकी तक नहीं दर्ज की. इस मामले के यू ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया […]

पटना : अगमकुआं के भूतनाथ निवासी छात्र शिवम को पीरबहोर थाने के पटना मार्केट इलाके से अगवा करने के बाद नंगा कर बेरहमी से पिटाई की गयी. लेकिन, इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और किसी प्रकार की प्राथमिकी तक नहीं दर्ज की. इस मामले के यू ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आलाधिकारियों की नजर पड़ी और फिर आनन-फानन में कार्रवाई शुरू हुई और प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बताया जाता है कि छात्र पिटाई में घायल होने के बाद अगमकुआं के सम्राट हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट हुआ था. वहां अगमकुआं पुलिस ने 22 मई को उसका फर्द बयान लिया.
छात्र 20 मई को वहां इलाज कराने आया था. अगमकुआं पुलिस ने फर्द बयान को पीरबहोर थाने में भेज दिया, लेकिन उस पर पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की और न ही छात्र के संबंध में कोई जानकारी ही ली. इधर दो अगस्त को छात्र के खिलाफ ही छेड़खानी व मारपीट का मामला पीरबहोर थाने में दर्ज कर लिया गया. छात्रा ने शिवम पर आरोप लगाया था कि उसे अगवा करने के बाद उसके साथ मारपीट व छेड़खानी की गयी. वीडियो वायरल होने पर अब पुलिस महकमा जग गया है. सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं सूत्रों की मानें तो कार्रवाई नहीं करने के आरोप में पीरबहाेर पुलिस पर कार्रवाई तय है. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि फर्द बयान लेने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज करने में इतनी देर कैसे हुई, इस बात की भी जांच की जा रही है. अब मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
वीडियो से होगी आरोपित छात्रों की पहचान
मारपीट के वीडियो में कई युवक नजर आ रहे हैं. उन युवकों की पहचान कर पुलिस सबों को गिरफ्तार करेगी. वीडियो में ये युवक शिवम पर बेल्ट व लात से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए दिख रहे हैं. तीन-चार अलग-अलग वीडियो शुभम को पीटते हुए वायरल हुए हैं.
पटना में सक्रिय हैं ये गैंग
पटना में कई गैंग सक्रिय हैं, जो आये दिन मारपीट, लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इसमें हॉर्लिक्स गैंग, नेस्ले गैंग, कोबरा गैंग, बॉर्नविटा गैंग, माइंस गैंग आदि हैं.
छात्र को एसएसपी ऑफिस बुलाया गया, हुई पूछताछ
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने भी उसे देखा और तुरंत ही मामले की खोजबीन शुरू कर दी. इस संबंध में जब एसएसपी ने अगमकुआं पुलिस से पूछा तो जानकारी मिली कि फर्द बयान को पीरबहोर थाना भेज दिया गया है और उसकी रिसीविंग भी है.
अगमकुआं पुलिस को उक्त फर्द बयान की एक छाया प्रति लेकर बुलाया गया और पीरबहोर पुलिस को भी एसएसपी कार्यालय बुलाया गया. छात्र को भी पूछताछ के लिए एसएसपी कार्यालय बुलाया गया. पूछताछ में अभी किसी िनष्कर्ष पर पुलिस नहीं पहुंची है. हर बिंदु पर बारीकी से छानबीन की जा रही है.
छात्र ने बताया – जूता खरीदने गया था, तो लड़कों ने पकड़ लिया
सूत्रों के अनुसार छात्र ने पुलिस को बताया है कि वह एक मित्र के साथ पटना मार्केट में जूता खरीदने गया था, जहां उसे किंग्स ऑफ पटना ग्रुप से जुड़े फुलवारी के मानिश व कुछ युवकों ने पकड़ लिया और फिर जबरन गाड़ी पर बैठा कर अपने साथ ले गये. कभी श्रीकृष्णापुरी इलाके, तो कभी दीघा इलाके में कमरे में बंद कर उसे नंगा कर बेल्ट से पीटा गया. काफी पिटाई करने के बाद उन लोगों ने उसे श्रीकृष्णापुरी इलाके में हाफ पैंट में ही छात्र को छोड़ दिया. वहां से वह किसी तरह अपना घर पहुंचा.मानिश अपने आप को एक दल का नेता बताता है. वह किंग्स ऑफ पटना ग्रुप को संचालित करता है.
बताया जाता है कि शिवम से हजारों रुपये की मांग की गयी थी और उसने देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक उसके मित्र ने शिवम के अन्य दोस्तों को इस संबंध में जानकारी दी और उन लोगों ने पीरबहोर पुलिस को खबर की. अगमकुआं थाने ने फर्द बयान भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसी बीच मारपीट करने वाले में किसी ने उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दूसरी ओर छात्र पर आरोप लगाने वाली युवती को भी पूछताछ के लिए एसएसपी कार्यालय बुलाया गया. वहां वह लगातार अपना बयान बदल रही थी. हालांकि इस मामले की खुद एसएसपी मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें