आवास बोर्ड ने वर्ष 2014 में यहां चार मंजिलाें वाले मार्केट का निर्माण कराया था, जिसमें कुल 204 दुकानें बनी हैं. इसे बनाने में दो करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हुए थे. कोशिश थी कि सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से दुकानें लगानेवालों को व्यवस्थित किया जायेगा. इस मार्केट की 150 दुकानें हस्तांतरित भी भी कर दी गयी हैं, लेकिन अब भी ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को इस मार्केट में शिफ्ट नहीं किया है.
Advertisement
2.80 करोड़ का मार्केट, पर दुकानदार जाना नहीं चाहते
रांची: आवास बोर्ड द्वारा हरमू चौक के समीप बनाया गया डेली मार्केट ‘हाथी का दांत’ साबित हो रहा है. सड़क किनारे लगनेवाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए इस मार्केट का निर्माण किया गया था, लेकिन आज भी यहां सड़क के दोनों छोरों पर कतार से दुकानें लग रही हैं. इससे हरमू हाउसिंग कॉलोनी की […]
रांची: आवास बोर्ड द्वारा हरमू चौक के समीप बनाया गया डेली मार्केट ‘हाथी का दांत’ साबित हो रहा है. सड़क किनारे लगनेवाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए इस मार्केट का निर्माण किया गया था, लेकिन आज भी यहां सड़क के दोनों छोरों पर कतार से दुकानें लग रही हैं. इससे हरमू हाउसिंग कॉलोनी की ओर जानेवाली सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस समस्या पर आवास बोर्ड ने पल्ला झाड़ लिया है. वहीं नगर निगम और प्रशासन इससे बेपरवाह हैं.
आवास बोर्ड ने वर्ष 2014 में यहां चार मंजिलाें वाले मार्केट का निर्माण कराया था, जिसमें कुल 204 दुकानें बनी हैं. इसे बनाने में दो करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हुए थे. कोशिश थी कि सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से दुकानें लगानेवालों को व्यवस्थित किया जायेगा. इस मार्केट की 150 दुकानें हस्तांतरित भी भी कर दी गयी हैं, लेकिन अब भी ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को इस मार्केट में शिफ्ट नहीं किया है.
निगम व ट्रैफिक पुलिस मौन
अव्यवस्थित दुकानों की वजह से सड़कों पर लग रहे इस जाम को दूर करने की जिम्मेवारी नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की है. लेकिन, दोनों ही इस समस्या पर मौन हैं. इन दुकानदारों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसका खामियाजा इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement