दरभंगा : बिहार में दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल रेलवे स्टेशन के पुरबारी गुमटी संख्या- 19बी के समीपआज सुबह मालगाड़ी सेएकबालू लदाट्रक जा टकराया. हालांकि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है.बतायाजाताहै कि मालगाड़ी की जगह किसी पैसेंजर ट्रेनकेहोने से बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के मुताबिकघटना मंगलवारकी सुबह 6.45 की है. रेलवे ट्रैक पर घुमाने के क्रम में ट्रक मालगाड़ी से जा टकराया. मालगाड़ी से टकरानेके बाद ट्रक का पिछला डाला टूटकर नीचे गिर गया. ट्रैक पर कुछ बालू भी जा गिरा.हालांकिइस हादसेमें कोई जख्मी नहीं है. सूचना पर आरपीएफ के अशोक कुमार गौतम मौके पर पहुंचे.बाद में रेलवे के कई अन्य अधिकारी को सूचना दी गयी.
घटनास्थल के समीप ही बजरंग ट्रेडर्स के यहां बालू लदा ट्रक अबतक खड़ा है. बताया जा रहा की उक्त ट्रक उसी के यहां बालू लेकर आया था. मालूम हो कि रेलवे की जमीन को अतिक्रमण कर कई व्यापारी मालामाल हो रहे है. कई बार अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया है. अधिकारी भी अनजान है. रेलवे भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. रेलवे लाइन के किनारे से गुजरने वाली सड़क और ट्रैक के बीच अवरोध नहीं लगा है.