13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गन्ने के खेत में लगाये तार में फंसकर तेंदुए की मौत

पश्चिम चंपारण / बगहा : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटक कर गांव की ओर पहुंचे एक तेंदुए की दम घुटने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक तेंदुआ गन्ने के खेत में लगाये गये तार के बाड़े में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका. वन विभाग के अधिकारियों ने […]

पश्चिम चंपारण / बगहा : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटक कर गांव की ओर पहुंचे एक तेंदुए की दम घुटने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक तेंदुआ गन्ने के खेत में लगाये गये तार के बाड़े में फंस गया. काफी मशक्कत के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका. वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गयी. तेंदुआ मतौराटोला रामपुर गांव में गन्ने के खेत में फंस गया था. सूचना मिलने के बाद मदनपुर वन प्रमंडल की टीम वहां तेंदुए को बचाने के लिये पहुंची. हालांकि वन विभाग द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन काम नहीं आया.

वन विभाग का कहना है कि जंगल से सटे इलाकों में तार का बाड़ लगाना अपराध है. जिस किसान ने इस तरह के बाड़ लगाये हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं तेंदुए के फंसने की खबर सुनकर हजारों की संख्या में लोग उसे देखने के लिये जुट गये. गन्ने के खेत के चारों ओर लगाये गये बाड़ बहुत ही खतरनाक हैं. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें