मध्यप्रदेश के रायसेन में गौरक्षकों के डर से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
घटना गुरुवार की रात को हुई थी जिसमें एक ट्रक से तीन गाय टकरा गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
उसके बाद भीड़ इकठ्ठा हो गई और हिंदू संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए.
ट्रक के ड्राइवर मनीलाल और क्लीनर मोहसिन खान ने अपने आप को बचाने के लिए करीब की बरना नदी में छलांग लगा दी थी.
मोहसिन खान किसी तरह से तैरकर एक चट्टान पर पहुंचे और अपनी जान बचा ली. लेकिन ड्रायवर मनीलाल की लाश रविवार को पिपालिया नदी पर मिली.
गुजरात के रहने वाले मनीलाल की पत्नी और चार बच्चे हैं. वह अपने घर में कमाने वाले एक मात्र व्यक्ति थे.
सुल्तानपुर पुलिस स्टेशन के टीआई जयपाल इनवाती ने बताया, “मारपीट से बचने के लिए दोनों नदी में कूद गए थे. क्लीनर तो बच गया, लेकिन मनीलाल की लाश अब मिली. अभी अज्ञात लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. उनकी पहचान हो जाने पर उनके ख़िलाफ कारवाई की जाएगी.”
रात के वक़्त सड़कों पर गायों का बैठना मध्यप्रदेश में आम है. इसके चलते कई हादसे होते हैं. इसी तरह इस ट्रक की चपेट में गायें आ गईं और उनकी मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)