Advertisement
साढ़े आठ साल तक रहा अध्यक्ष का वार्ड, पर विकास कोसों दूर
भभुआ(सदर) : शहर का वार्ड नंबर पांच मूल सुविधाओं से वंचित है. यहां न तो सड़क की अच्छी सुविध है और न ही नाली की. अन्य शहरी सुविधाएं भी नदारद हैं. पिछले कई वर्षों से जहां शहर के अन्य वार्डों में सुविधा बढ़ी हैं, वहीं इस वार्ड में आज भी बांस के सहारे ही लोग […]
भभुआ(सदर) : शहर का वार्ड नंबर पांच मूल सुविधाओं से वंचित है. यहां न तो सड़क की अच्छी सुविध है और न ही नाली की. अन्य शहरी सुविधाएं भी नदारद हैं. पिछले कई वर्षों से जहां शहर के अन्य वार्डों में सुविधा बढ़ी हैं, वहीं इस वार्ड में आज भी बांस के सहारे ही लोग बिजली का तार खींच कर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं. बांस के सहारे लोगों के घरों तक पहुंचा बिजली का तार हमेशा किसी अनहोनी को आमंत्रण दे रहा है, लेकिन इस खतरे से निजात दिलाने की दिशा में आज तक किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की जा सकी है.
गौरतलब है कि प्रोफेसर कॉलोनी की गली से सीवों मेले तक व सिंचाई विभाग के पश्चिमी क्षेत्र का इलाका वार्ड नंबर पांच में आता है. इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या लगभग 563 है. यह वार्ड पूर्व वार्ड अध्यक्ष अमरदेव सिंह का है, जो पिछले साढ़े आठ सालो तक नगर पर्षद के अध्यक्ष रहे. लेकिन, इस वार्ड का दुर्भाग्य कहे कि इस वार्ड में अब पीसीसी सड़कों का हाल बेहाल है.
वार्ड में रहनेवाले संतोष कुमार, धर्मवीर कुमार व विजय सिंह आदि का कहना है कि उम्मीद थी कि वार्ड पार्षद अध्यक्ष का वार्ड कहलाये जाने से इस वार्ड में हर शहरी सुविधा मिलगी, लेकिन अब तक शहर की हर सुविधा व संसाधन से लोग वंचित हैं. इसी वार्ड में जिले का प्रतिष्ठित पटेल कॉलेज भी है, लेकिन नाले का निर्माण नहीं कराये जाने के चलते हल्की बारिश में ही पटेल कॉलेज के मुख्यद्वार सहित कंचन नगर तक सड़क पर ही जलजमाव हो जाता है. नालियों का ढक्कन टूटे होने व गंदगी भी इस वार्ड के लोगों की पूरे साल परीक्षा लेती रहती है.
अनियमितता की भेंट चढ़ गयी पाइप लाइन
शहर के वार्ड नंबर पांच सहित वार्ड संख्या एक, तीन, चार व छह में लगभग दो वर्ष पूर्व पीएचइडी द्वारा करोड़ो रुपये खर्च कर पाइप लाइन से घर-घर पानी पहुंचाने की योजना बनायी गयी थी. इसे मूर्त रूप देने के लिए इन वार्डों में पाइप लाइन भी विभाग के तय किये गये ठेकेदारों द्वारा बिछाया गया.
दो जगहों पर इसके लिए सबमर्सिबल पंप व जेनरेटर की व्यवस्था कर चेंबर तक का निर्माण कराया गया. सारी कवायदों के बीच आज भी लोगों के घरों तक नल से एक बूंद पानी नहीं पहुंच सका. पाइप लाइन से पानी पहुंचाने की सारी योजना अनियमितता के कारण दिखाने भर की रह गयी.
कई योजनाओं का किया गया है चयन
वार्ड पार्षद व नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने कहा कि वार्ड में पोल लगाने के लिए लोगों द्वारा अपनी जमीन बता विरोध किया जाता है. कई योजनाएं, जिसमें पटेल चौक से पटेल कॉलेज तक का नाला निर्माण सहित वार्डों का अंधकार दूर किया जाना है इस पर कार्य चल रहा है जल्द ही वार्ड की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement