इस्लामाबाद : पाकिस्तान कश्मीर को लेकर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पहले पड़ोसी मुल्क ने कश्मीर में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को शहीद करार दिया था और अब उसने आतंकवादी बुरहान वानी की तस्वीर को ‘आजादी स्पेशल ट्रेन’ पर जगह देकर विवाद पैदा कर दिया है. आपको बता दें कि यह ट्रेन 14 अगस्त को पेशावर से कराची जाएगी.
खबर है कि ट्रेन पर बुरहान वानी की तस्वीर बतौर शहीद के तौर पर लगाई गई है. इतना ही नहीं बीते दिनों कश्मीर हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टर को भी ट्रेन के बोगियों पर जगह दी गई है. पाकिस्तान के साथ ही भारत के कुछ अलगाववादी नेता भी इस भारत विरोधी अभियान में पाकिस्तान सरकार का समर्थन कर रहे हैं.
कश्मीर निवासी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने इसपर खुशी जाहिर की है. ट्रेन की बोगी पर लगे बुरहान वानी के पोस्टर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि स्पेशल आजादी ट्रेन 14 अगस्त को पेशावर से कराची के लिए रवाना होगी, इस पर कमांडर बुरहान वानी और दूसरे शहीदों की तस्वीर लगी है.
https://twitter.com/sageelani/status/762526400557580288
जानकारों की माने तो इस हरकत से पाकिस्तान का दोहरा चरित्र दुनिया के सामने आ गया है. एक ओर जहां गृह मंत्रियों के सार्क सम्मलेन में उनके स्पीच तक को पाकिस्तान सरकार ने टीवी चैनलों पर ब्लैक आउट कर दिया था, वहीं हाफिज सईद और सलाउद्दीन जैसे आतंकवादियों को खुलेआम पाकिस्तान में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति दी जाती है जो भारत को परमाणु युद्घ की खुली धमकी देते हैं.
आतंकवादी बुरहान वानी के पोस्टर को सरकारी ट्रेन के बोगियों पर चिपका कर शहीद का दर्जा देने के बाद पड़ोसी मुल्क की मंशा साफ नजर आ रही है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए कितना गंभीर है.