22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी की हत्या पर बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी

मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म ‘31 अक्तूबर’ के कई दृश्यों की काटछांट और चार महीने के विलंब के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी. इस फिल्म में अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता वीर दास मुख्य भूमिका में हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शिवाजी लोटन पाटिल […]

मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म ‘31 अक्तूबर’ के कई दृश्यों की काटछांट और चार महीने के विलंब के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी. इस फिल्म में अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता वीर दास मुख्य भूमिका में हैं.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शिवाजी लोटन पाटिल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के घटनाक्रम पर आधारित है. फिल्म के निर्माता हैरी सचदेवा के मुताबिक, हिंसा और खून-खराबे वाले कई दृश्यों को इस फिल्म से हटा दिया गया.

सचदेवा ने कहा, ‘इसमें नौ बडे दृश्य काटे गए. सेंसर बोर्ड का कहना था कि इनमें से कुछ दृश्य और संवाद एक खास समुदाय को उकसा सकते थे इसलिए इन्हें हटाया जाना जरुरी था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें