मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी रिकेश श्रीवास्तव के घर में चोरी की घटना को दो सप्ताह हो गये, लेकिन पुलिस आजतक घटनास्थल से बरामद शटर काटने वाली धारदार कैंची की जब्ती सूची नहीं बना पायी है़ मामले के अनुसंधानकर्ता दारोगा डीएन झा हैं, जो पीड़ित के फोन करने पर उसका पिक करने के बजाय डिस्कनेक्ट कर देते हैं. वह मामले में कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन थाने से उनको दिलासा देकर भेज दिया जाता है कि हम अपने स्तर से मामले की जांच करते हैं.
अबतक घटनास्थल जांच को नहीं पहुंचे आइओ
चोरी की घटना को दो सप्ताह बीत गये, लेकिन मामले के अनुसंधानकर्ता डीएन झा पीड़ित के घर जांच को नहीं पहुंच पाये हैं. घटना के बाद से आज तक वह न तो पीड़ित परिवार से मामले में कोई बात की और न ही कोई कार्रवाई की.
थानाध्यक्ष भी मामले को सुलझाने में नहीं ले रहे दिलचस्पी
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद से वह बीते 15 दिन में थाने के कई बार चक्कर लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष से बातचीत होती है तो वे दिलासा दिलाते हैं कि आप अपने स्तर से मामले की जांच करें, कोई सुराग मिलेगा तो हम आपके साथ मिलकर चोर की गिरफ्तारी को छापेमारी करेंगे.
मामला नहीं सुलझने से मुहल्ले के लोगों में है रोष
गांधी नगर मुहल्ले के लाेग लगातार चोरी की घटना से परेशान हैं. रिकेश श्रीवास्तव के घर में हुई चोरी के मामले में जांच के लिए पुलिस टीम के अबतक नहीं पहुंचने से पूरे मुहल्ले के लोगों में रोष है. लोग पुलिस पर रात्रि गश्ती नहीं करने व चोर के साथ मेल-मिलाप कर चोरी की घटना को करवाने का आरोप तक लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द मामले को नहीं सुलझाया गया तो मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करेंगे.
– ये है मामला
26 जुलाई को दिनदहाड़े चोरों ने अहियापुर थाना के गांधी नगर निवासी रिकेश श्रीवास्तव के घर के मेनगेट समेत तीन कमरों का ताला काटकर 25 हजार नकदी समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी. मुहल्ले के लोगों ने चोर को घर मेें बंद कर दिया था, लेकिन वह छत से कूद कर भाग निकला था. पुलिस ने घटनास्थल से शटर काटने वाली धारदार कैंची भी बरामद की थी.