22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय की सर्जरी कर निकाला आठ महीने का मृत बच्चा

मुजफ्फरपुर:मवेशी के पेट सर्जरी को आमतौर पर संभव नहीं होता है. इसका वजह है कि सर्जरी के बाद संक्रमण से मवेशी को बचाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन, यह कारनामा जिले के एक वरीय पशु चिकित्सक ने कर दिखाया है. डॉ एके शर्मा की टीम ने गाय के पेट में चार महीने पहले मृत हो […]

मुजफ्फरपुर:मवेशी के पेट सर्जरी को आमतौर पर संभव नहीं होता है. इसका वजह है कि सर्जरी के बाद संक्रमण से मवेशी को बचाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन, यह कारनामा जिले के एक वरीय पशु चिकित्सक ने कर दिखाया है. डॉ एके शर्मा की टीम ने गाय के पेट में चार महीने पहले मृत हो चुके बच्चे को निकाल कर पशुपालकों के लिए नयी उम्मीद जगायी है. ऑपरेशन के एक महीना पूरा होने के बाद गाय पूरी तरह से स्वस्थ है.

मामला कुढ़नी के फंदा गांव का है. किसान सुभाष सिंह के फ्रिजियन सायवाल क्रास गाय के पेट में आठ महीना का बच्चा चार महीने से मृत था. गाय को तकलीफ नहीं होने के कारण इसका पता नहीं चल पाया. 11 महीने बीतने के बाद गाय ने जब बच्चा नहीं जना, तो किसान को शक हुआ है कि गाय प्रेग्नेंट ही नहीं है.

लेकिन गाय की जांच कराने पर पता चला कि बच्चा मर कर सूख गया है. इसके बाद शहर के जाने माने अवकाश प्राप्त चिकित्सक एके शर्मा ने गाय का चेक अप कर सर्जरी कर बच्चा निकालने की बात कही. अगले दिन गाय को एनेस्थिशिया से बेहोश कर मृत बच्चा को निकाला गया. डॉ शर्मा ने बताया कि इस तरह के केस में मवेशी के बचने की कम उम्मीद होती है. यह अपने आप में एक अलग केस है. 12 जुलाई को ऑपरेशन किया गया था. गाय अब बिल्कुल स्वस्थ है. ऑपरेशन सफल होने से हमलोग काफी उत्साहित है. बिना ऑपरेशन थियेटर व अन्य मेडिकल संसाधन के सर्जरी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें