कृष्णा नंद सिंह को पुलिस ने जर्मा सेवा की गाड़ी से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल की पत्नी संध्या सिंह ने बताया कि उसके पति बीएसएनएल के पारडीह ब्रांच में काम करते हैं. वह काफी ज्यादा शराब पीते हैं.
घटना के वक्त वह समान लाने के लिए बाजार गयी थी. लौटने पर देखा कि आसपास के लोग उसके पति के शरीर पर पानी डाल रहे हैं. उसके बाद उसे जानकारी मिली. कृष्णा नंद के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरा जल गया है. उन्हें एमजीएम के बर्न वार्ड में रखा गया है.