चाईबासा-हाटगम्हरिया मेन रोड के सरडिया गांव के पास की घटना
Advertisement
पुलिया से टकरायी मैजिक गाड़ी, 10 यात्री हुए घायल
चाईबासा-हाटगम्हरिया मेन रोड के सरडिया गांव के पास की घटना हाटगम्हरिया से सिंदरीगौरी की जा रही थी गाड़ी घायलों में दो की हालत नाजुक, सदर अस्पताल में भरती चाईबासा : चाईबासा-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग पर सरडिया गांव के स्कूल के पास सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार से जा रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर […]
हाटगम्हरिया से सिंदरीगौरी की जा रही थी गाड़ी
घायलों में दो की हालत नाजुक, सदर अस्पताल में भरती
चाईबासा : चाईबासा-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग पर सरडिया गांव के स्कूल के पास सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार से जा रही टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी. घटना में 10 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. घायलों में में सालीबुरू निवासी सत्यभामा देवी (55), सिदिऊ बिरूवा, सुभाष पिंगुवा, बलंडिया निवासी लादुरा पिंगुवा (66), चंद्रमोहन पिंगुवा (35), सावित्री लागुरी(30), जोबिता तियू (50), टेगरा जानकी पिंगुवा (25), बागुन पाठ पिंगुवा(30) समेत अन्य शामिल हैं. इनमें सुभाष पिंगुवा को सालीबुरू अस्पताल में भेजा गया. जबकि लादुरा पिंगुवा व सत्यभाषा देवी की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं अन्य सात घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
दुर्घटना में घायल लादुरा पिंगुवा ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह टाटा मैजिक गाड़ी से हाटगम्हरिया बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में सरडिया स्कूल के समीप अनियंत्रित टाटा मैजिक सड़क किनारे पुलिया से टकरा गयी. घटना के समय वाहन में करीब 20 यात्री सवार थे. घायल लादुरा पिंगुवा सिंदरीगौरी मध्य विद्यालय के रिटायर शिक्षक हैं. उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आयी है.
खड़े डंपर से टकराया अनियंत्रित डंपर, खलासी की हुई मौत
तेज रफ़्तार से जा रहे डंपर जिंदल की पिलेट प्लांट में अयस्क ले जा रहा था
दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत से बाहर निकाला शव
प्रतिनिधि4बड़बिल
जोड़ा थानांतर्गत एनएच-215 पर रविवार की रात करीब एक बजे कडियाबेड़ा पार्किंग में खड़े खाली डंपर (ओआर 09डी 4355) को पीछे से अयस्क से लदे डंपर (ओआर 09के 7172) ने जोरदार टक्कर मारी. इससे मौके पर अयस्क लदे डंपर के खलासी डंकरा पुरती (19) की मौत हो गयी. घटना के बाद पहुंचे बिलाईपदा दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद डंपर से शव निकाला.
इसके बाद उसे जोड़ा स्थित टाटा स्टील के अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार जोड़ा की ओर से लौह अस्यक लेकर डंपर देवझर स्थित जिंदल की पिलेट प्लांट में जा रहा था. मृतक डंकरा पश्चिमी सिंहभूम जिले (झारखंड) का रहने वाला था. एक माह पहले ही जोरिबार काम की तलाश में आया था. जानकारी के अनुसार जोड़ा खनिज क्षेत्र के सभी सरकारी धर्म कांटा एनएच व मुख्य सड़क पर हैं. ऐसे में धर्म कांटा में सीरियल नंबर न कट जाये, इसलिए ट्रक चालक तेज रफ़्तार और जल्दबाजी में रहते हैं. इसी कारण अकसर घटनाएं हो रही हैं. क्योंझर जिलापाल ने तेज रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए कड़िया बेड़ा में पार्किंग बनायी है. यहां सुबह 8 से रात 8 बजे तक नो इंट्री रहती है. इसके बावजूद ट्रक चालक मनमानी करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement