मधुबन : थाना क्षेत्र के खैरवा व कोठिया सहित कई गांव के लोगों ने कड़ी सुरक्षा में तीसरी सोमवारी को बागमती के तिमुहान लहलादपुर घाट व बूढ़ी गंडक के बारा घाट से जल बोझी करके कोठिया व खैरवा शिवमंदिरों में जलाभिषेक किया. लोगों के अनुसार करीब आठ हजार लोगों ने जलबोझी की. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिये एसपी जीतेंद्र राणा स्वयं कैम्प कर रहे थे. मौके पर एसडीओ शैलेश कुमार, डीएसपी विजय कुमार,
थानाध्यक्ष धनंजय चौैधरी सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. यहां बताते चले कि प्रथम सोमवारी के दिन रास्ते के विवाद के लेकर उत्पन्न तनाव के अगले दिन तेतरिया में बबाल हुआ था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को फायरिंग व आंशू गैस के गोले दागने पड़े थे. उसके बाद दोनों पक्षों में शांति समझौते के बाद दूसरी सोमवारी को एसपी जीतेन्द्र राणा ने स्वयं विवादित स्थल पर कैंप करके कांवरियों के जत्थे को गुजारा था.