11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरसा के सोना सिंह ने बाल बंदी को दी थी स्कार्पियो

स्कारपियो के खरीदार के इंतजार में खड़ा था हामिद लूट की है स्कारपियो, छानबीन में जुटी पुलिस लालगंज से लूटी गयी प्रतीत हो रही स्कारपियो मोतिहारी : छतौनी में चोरी की स्कार्पियो की डील होने वाली थी. रिमांड होम से फरार बाल बंदी हामिद खान से एक व्यक्ति स्कारपियो खरीदने आने वाला था. रहमानिया नर्सिंग […]

स्कारपियो के खरीदार के इंतजार में खड़ा था हामिद

लूट की है स्कारपियो, छानबीन में जुटी पुलिस
लालगंज से लूटी गयी प्रतीत हो रही स्कारपियो
मोतिहारी : छतौनी में चोरी की स्कार्पियो की डील होने वाली थी. रिमांड होम से फरार बाल बंदी हामिद खान से एक व्यक्ति स्कारपियो खरीदने आने वाला था. रहमानिया नर्सिंग होम के पास हामिद स्कारपियो के साथ उस व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ गया, जबकि चालक मोबाइल व अन्य कागजात लेकर फरार हो गया. हामिद ने पुलिस को बताया है कि मुफस्सिल थाना के सिरसा गांव के सोना सिंह ने उसको स्कारपियो देकर बेचने के लिए भेजा था. जिसको पैसा लेकर स्कारपियो देना था,उस व्यक्ति को हामिद नहीं पहचानता है.
सोना सिंह व स्कारपियो का चालक उस व्यक्ति को पहचानता है. मोबाइल में उसका नंबर था,लेकिन चालक मोबाइल लेकर फरार हो गया. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि सोना सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसके संबंध में अबतक जो पता चला है, उसके अनुसार वाहन चोर गिरोह से उसके बेहतर ताल्लुकात है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि स्कार्पियो कहां से लूटी या चुरायी गयी है. फिलहाल मुजफ्फरपुर के लालगंज से लूटी गयी स्कार्पियो लग रही है. उन्होंने बताया कि हामिद को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें