if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38 नियोजन इकाई पर दर्ज होगी प्राथमिकी

जिले की कुल 113 नियोजन इकाई में से 75 ने ही जमा की मेधा सूची मुंगेर : कड़े निर्देशों के बावजूद जिले के कई नियोजन इकाई शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखा रहा है. विभाग द्वारा मांगी गयी मेधा सूची को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने से नियोजन इकाई पीछे भाग रही़ जबकि शिक्षा विभाग […]

जिले की कुल 113 नियोजन इकाई में से 75 ने ही जमा की मेधा सूची

मुंगेर : कड़े निर्देशों के बावजूद जिले के कई नियोजन इकाई शिक्षा विभाग को ठेंगा दिखा रहा है. विभाग द्वारा मांगी गयी मेधा सूची को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने से नियोजन इकाई पीछे भाग रही़ जबकि शिक्षा विभाग द्वारा मेधा सूची जमा करने को लेकर लगातार अल्टीमेटम दिया जा रहा है. किंतु अबतक कुल 113 नियोजन इकाइयों में से 38 नियोजन इकाई ने मेधा सूची जमा नहीं की है.
नगर, प्रखंड तथा पंचायत शिक्षकों के नियोजन में गड़बड़ी की बू आने के बाद शिक्षा विभाग की नींद टूटी तथा आनन-फानन में सभी नियोजन इकाई से मेधा सूची की मांग की गयी. कई नियोजन इकाई ने जांच पड़ताल से बचने के लिए नियोजन के कुछ ही दिनों बाद मेधा सूची को गायब कर दिया़
वैसे नियोजन इकाई अब मेधा सूची उपलब्ध कराने में असमर्थ हो रहे हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा दिये गये निर्देश से न सिर्फ नियोजन इकाइयों के होश उड़ गये हैं, बल्कि जिले के अधिकारी भी परेशान हैं. क्योंकि हर हाल में संबंधित नियोजन इकाई को मेधा सूची उपलब्ध कराना है. अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. शिक्षा विभाग के बार-बार आदेश के बावजूद अबतक मात्र 75 नियोजन इकाई ने मेधा सूची उपलब्ध करायी है. वैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 24 घंटे का मुहलत दिया गया है कि मंगलवार तक बचे हुए नियोजन इकाई अपनी मेधा सूची समर्पित करें. अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें