23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख व बीडीओ में ठनी

विवाद. प्रखंड कार्यालय में मची रही अफरा-तफरी मानसी प्रखंड कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बीडीओ व प्रमुख आपस में भिड़ गये. दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार सहित अन्य आरोप लगाते हुए मानसी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. खगड़ियाउ : मानसी प्रखंड कार्यालय में […]

विवाद. प्रखंड कार्यालय में मची रही अफरा-तफरी

मानसी प्रखंड कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बीडीओ व प्रमुख आपस में भिड़ गये. दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार सहित अन्य आरोप लगाते हुए मानसी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
खगड़ियाउ : मानसी प्रखंड कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बीडीओ व प्रमुख आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक इतनी बढ़ गयी मारपीट की घटना होते-होते बची. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. इधर, दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार सहित अन्य आरोप लगाते हुए मानसी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. समाचार लिखे जाने तक मानसी बीडीओ के आवेदन पर प्रखंड प्रमुख पर सरकारी काम में बाधा डालने, अभद्र व्यवहार, असंसदीय भाषा का प्रयोग व धमकी देने का आरोप के तहत कांड संख्या 50/16 दर्ज कर ली गयी थी. जबकि प्रखंड प्रमुख श्री चांद ने भी बीडीओ के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
प्रमुख ने लांघ दी सीमा : मानसी बीडीओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रखंड के सभागार में इंदिरा आवास, बिजली सर्वे, राशन कार्ड सर्वे आदि को लेकर बैठक चल रही थी. इसी दौरान प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद पहुंचे. उन्होंने पिछली बैठक का हवाला देते हुए अनुशंसित विकास योजनाओं को काट कर हटाने का आरोप लगाते हुए हो-हल्ला करने लगे. जब उनसे कहा गया कि बैठक में जो निर्णय हुआ उसी पर अमल होगा. अलग से किसी की योजनाओं को शामिल नहीं किया जायेगा. बस इसी बात पर प्रखंड प्रमुख आग-बबूला होते हुए उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए काफी बुरा भला कहा. इस दौरान बात मारपीट तक पहुंच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया वरना मेरे साथ कुछ भी अनहोनी घट सकती थी. दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी के सामने प्रखंड प्रमुख ने सारी सीमायें लांघ दी.
अपमानित करना बीडीओ की आदत : प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद ने बताया कि पिछली बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्र की कुछ विकास योजनाओं की अनुशंसा की थी. जिसे सोमवार की बैठक के दौरान हटा दिया गया था. बस यही पूछने की गलती उन्होंने की है. आखिर जनता द्वारा चयनित जनप्रतिनिधियों को उनकी समस्या का निदान करना हमारा कर्तव्य है. आखिर जनता हिसाब तो जनप्रतिनिधि से मांगती है. बस फिर क्या था मानसी बीडीओ ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे औकात में रहने की बात करने लगे. जब उन्हें एक जिम्मेदार पद पर आसीन अधिकारी होने का हवाला देते हुए जनप्रतिनिधि से इस तरह बात करने को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताया गया तो उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख की तुलना चपरासी से करने लगे. प्रमुख ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपमानित करना बीडीओ की पुरानी आदत है. मानसी बीडीओ की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कहते जिला प्रशासन से ऐसे अधिकारी को हटाने की मांग की है.
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को ले बैठक के दौरान मानसी बीडीओ व प्रखंड प्रमुख बीच हुई नोंकझोंक
क्षेत्र की विकास योजनाओं के चयन को ले हुई घटना
दोनों ने एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार सहित मनमानी का आरोप लगाते हुए मानसी थाना में दिया आवेदन
प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के कर्मियों की बैठक चल रही थी. इसी बीच प्रमुख ने आकर निर्धारित प्रक्रिया पूरी किये बिना पिछली बैठक में अनुशंसित योजनाओं को शामिल करने का प्रमुख दबाव देने लगे. इससे इनकार करने पर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया. प्रमुख मेरे साथ मारपीट किये जाने पर उतारू थे. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया. घटना को लेकर मानसी थाना में प्रमुख बलवीर चांद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मनोज अग्रवाल, मानसी बीडीओ
जनप्रतिनिधियों का अपमान करना बीडीओ की पुरानी आदत है. पिछली बैठक में कार्यवाहक समिति की बैठक में मेरे द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए जिन योजनाओं की अनुशंसा की गयी थी उसे बीडीओ ने काट दिया. यही पूछने पर बीडीओ आगबबूला होते मुझे अपमानित करने लगे. पूरे मामले में बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. क्षेत्र के विकास के लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. मुझे तो लगता है कि मानसी बीडीओ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पहले भी वह जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर चुके हैं. ऐसे अधिकारी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जायेगा.
बलवीर चांद, मानसी प्रखंड प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें