सहरसा : जिले में अलग-अलग जगहों पर सोमवार को डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. गम्हरिया पंचायत के रामपुर वार्ड नंबर चार स्थित महादलित टोला में रामपुर व इटहरा के बीच नहर में व सलखुआ प्रखंड के खजुराहा गांव में कोसी नदी में डूबने से एक-एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं बसनही थाना क्षेत्र के मोकामा पंचायत स्थित सुरसरी नदी के बिजुलिया घाट पर नहाने के दौरान एक बारह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.
Advertisement
सहरसा में डूबने से तीन बच्चों की मौत
सहरसा : जिले में अलग-अलग जगहों पर सोमवार को डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. गम्हरिया पंचायत के रामपुर वार्ड नंबर चार स्थित महादलित टोला में रामपुर व इटहरा के बीच नहर में व सलखुआ प्रखंड के खजुराहा गांव में कोसी नदी में डूबने से एक-एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं बसनही […]
बकरी चराने निकला था, नहर में नहाने चला गया : पुलकित सादा का दस वर्षीय पुत्र राजू कुमार घर से बकरी चराने निकला था. साथ गये चार-पांच अन्य बच्चों के साथ नहर में नहाने चला गया. नहर के तेज बहाव में राजू बहता चला गया. अन्य बच्चों ने उनके माता-पिता को आवाज लगाते हुए यह जानकारी दी. जब तक परिजन दौड़ कर आये व बच्चे को बाहर निकाला, वह दम तोड़ चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शिविर प्रभारी के सअनि ह्दयानंद राम घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो रो कर बुरा
हाल है.
सहरसा में डूबने…
नदी में गिरा, इलाज के दौरान गयी जान
सिमरी अनुमंडल अंतर्गत सलखुआ प्रखंड के खोजराहा गांव मे सोमवार को नाना के श्राद्ध कर्म मे नानी गांव गये दस वर्षीय बच्चे की नदी मे डूबने से मौत हो गई. सोमवार दोपहर खोजराहा पुल के पास दस वर्षीय राजू कुमार नदी में गिर गया. उसे तत्क्षण परिजनों द्वारा सलखुआ पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत बच्चे के पिता का नाम चन्द्रदेव बढ़ई है जो द्वारिका सिमरी के रहनेवाले हैं. वहीं घटना के बाद मृतक बच्चे की मां ललिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
घाट पर नहाने के दौरान डूबा बालक
बसनही थाना क्षेत्र के मोकामा पंचायत स्थित सुरसरी नदी के बिजुलिया घाट पर नहाने के दौरान सोमवार दोपहर एक बारह वर्षीय लड़के की मौत हो गयी. मंगवार पंचायत के दुर्गापुर निवासी प्रकाश शर्मा का पुत्र राजदीप कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ मोकमा पंचायत के सुरसर नदी में नहाने बिजुलिया घाट गया था. नहाने के दौरान राजदीप गहरे पानी में चला गया तथा डूब गया. उसका शव अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. शव को खोजने में परिजन सहित ग्रामीण अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं.
गम्हरिया, सलखुआ व मोकामा पंचायत में घटी घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement