10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अंग्रेजी में स्पोकेन स्किल पर काम करेगा ब्रिटिश काउंसिल

पटना : ब्रिटिश काउंसिल इंडिया ने बिहार सरकार से शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में दीर्घकालिक सहयोग की इच्छा जतायी है. ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के निदेशक एलन गेमेल ओबीई ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में दीर्घकालिक सहयोग को लेकर वे […]

पटना : ब्रिटिश काउंसिल इंडिया ने बिहार सरकार से शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में दीर्घकालिक सहयोग की इच्छा जतायी है. ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के निदेशक एलन गेमेल ओबीई ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में दीर्घकालिक सहयोग को लेकर वे आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के साथ विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान बिहार में माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की अंग्रेजी भाषा में दक्षता बढ़ाने के लिए उनके लिए दीर्घकालिक कार्यक्रम तैयार करने को लेकर भी विचार-विमर्श करेंगे.

स्पोकेल स्किल बढ़ायेगा ब्रिटिश काउंसिल

गेमेल ने बताया कि यूके सरकार के डिपार्टमेंट फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट और बिहार का माध्यमिक शिक्षा परिषद के साथ भागीदारी करके ब्रिटिश काउंसिल इंडिया द्वारा वर्ष 2012 से बिहार लैंग्वेज इनिशिएटिव फॉर सेकेंडरी स्कूल्स को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम शिक्षा के विकास, शिक्षण की गुणवत्ता एवं राज्य में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच इंगलिश भाषा की वाकपटुता के स्तर को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार का सहयोग करते रहेंगे. बिहार लैंग्वेज इनिशिएटिव फार सेकेंडरी स्कूल्स के लिए 200 से अधिक टीचर्स एजुकेटर्स का चयन किया गया है और उन्हें फाउंडेशन कोर्स प्रदान किया गया है, जिसका अगले वर्ष मार्च महीने में समापन हो रहा है.

ट्रेनर प्रोग्रामर पर केंद्रित है प्रोग्राम

इंगलिश फॉर ऑल इन बिहार के नाम से तैयार यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 3200 सेकंडरी स्कूल इंगलिश टीचर्स को प्रशिक्षित करेगा जो कि लैंग्वेज स्किल्स, इंटरेक्टिव एवं कम्युनिकेटिव टीचिंग विधियों एवं ट्रेनर ट्रेनिंग प्रोग्रामर पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में मदद करने के लिए कई प्रोफेशनल डेवलपमेंट गतिविधि का भी विकास किया गया है जिनमें टीचर डेवलपमेंट फिल्म्स का सहनिर्माण एवं टीचर एजुकेटर्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए नेटवर्किंग के अवसर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें