नयी दिल्ली :गौरक्षा व दलितमुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जोरदार साथ मिला है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक के दूसरे सबसे बड़े नेता सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने बयान जारी कर कहा है कि देश का सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वालों के खिलाफ सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. आरएसएस ने कहा कि दलितों का उत्पीड़न करने के लिए कानून को हाथ में लेना न केवल अवैध है बल्कि अमानवीय भी है. इससे पहले भैयाजी जोशी ने कल बयान दिया था कि फर्जी गौरक्षकों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. जोशी के इस बयान को नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत राजनीतिक संबल के रूप में देखा जा रहा है, ताकि इन मुद्दों पर अपनी तीखी आलोचनाआें का सामना कर रही नरेंद्र मोदी सरकार कोई ठोस व कारगर कदम उठा सके.
ध्यान रहे कि शनिवार कोदिल्ली में टाऊन हॉल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित गौ रक्षकों पर हमला बोला था अौर कहा था कि 80 प्रतिशत गौरक्षक फर्जी हैं, जो गोरखधंधे में लिप्त हैं और इस कारण समाज उन्हें स्वीकार नहीं करता है. वहीं कल दलित उत्पीड़न को लेकर हैदराबाद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े लहजे में असमाजिक तत्वों को संदेश दिया था और कहा था कि दलितों को न पीटें और मारना है तो मुझे मारें. लगातार दो दिन नरेंद्र मोदी के सख्त लहजेकी चेतावनी के बाद आज दलितों पर हमले व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बयान सामने आया है.