Advertisement
पूजन सामग्री फेंकी, बदसलूकी की
बिष्टुपुर राममंदिर. मेंबर्स कैंटीन निर्माण के भूमि पूजन का विरोध, पुलिस से शिकायत जमशेदपुर : बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्रीराममंदिरम प्रांगण में मेंबर्स कैंटीन निर्माण के भूमि पूजन के दौरान रविवार को अॉफिस बियरर पी प्रभाकर राव, एसबी दुर्गा प्रसाद शर्मा, सीएच रमणा आदि ने विरोध किया. भूमि पूजन से रोका तथा पूजा सामग्री फेंक दी. […]
बिष्टुपुर राममंदिर. मेंबर्स कैंटीन निर्माण के भूमि पूजन का विरोध, पुलिस से शिकायत
जमशेदपुर : बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्रीराममंदिरम प्रांगण में मेंबर्स कैंटीन निर्माण के भूमि पूजन के दौरान रविवार को अॉफिस बियरर पी प्रभाकर राव, एसबी दुर्गा प्रसाद शर्मा, सीएच रमणा आदि ने विरोध किया. भूमि पूजन से रोका तथा पूजा सामग्री फेंक दी. इस दौरान पूजा पर बैठे बिष्टुपुर राममंदिर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव व गिरिजा राव के साथ बदसलूकी की. मंदिर कमेटी ने इसकी सूचना बिष्टुपुर पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों पक्ष के साथ बात की. इसके बाद मामला शांत हुआ. इधर, देर शाम को सीएच गिरिजा के बयान पर भूमि पूजा के दौरान बाधा पहुंचाने, बदसलूकी करने अौर जान से मारने की धमकी देने का मामला पी प्रभाकर राव, एसबी दुर्गा प्रसाद, सीएच रमणा, गैर मेंबर डब्ल्यू सूर्या राव, लक्ष्मण राव, एन गोविंद राव, श्याम राव, एनराजू, एस गौरीशंकर प्रसाद समेत अन्य के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गयी.
बारिश में शहर तरबतर
काली माटी रोड बंद हुआ, कई गाड़ियां पानी में फंसीं
भारी बारिश के कारण कालीमाटी रोड में हावड़ा ब्रिज के पास घुटने भर पानी जमा हो गया था. जल जमाव के कारण गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया. सड़क किनारे खड़ी कार, दुपहिया वाहन आधे डूब गये. करीब घंटेभर कालीमाटी रोड का बुरा हार रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement