12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहेलियों ने मनाया सावन उत्सव

रोटरी की सहेली इकाई ने किया कई प्रतियोगिताओं का आयोजन मेदिनीनगर : रविवार को स्टेशन रोड में स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब ऑफ डालटनगंज की सहेली इकाई ने सावन उत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. […]

रोटरी की सहेली इकाई ने किया कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

मेदिनीनगर : रविवार को स्टेशन रोड में स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब ऑफ डालटनगंज की सहेली इकाई ने सावन उत्सव का आयोजन किया.

इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब की अध्यक्ष विजया शर्मा ने किया. मौके पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि सावन उत्साह और उत्सव का प्रतीक है.

सावन धार्मिक दृष्टिकोण से भी पवित्र महीना है. पूरे माह भगवान शिव की आराधना होती है. खास कर महिलाएं पूजा-अर्चना में उत्साह के साथ भाग लेती हैं. इसके अलावा यह माह हरियाली लेकर आता है. उत्साह और उमंग का जो वातावरण है, उसे उत्सव के रूप में मिल कर मनाया जाये. इसे लेकर क्लब की सहेली इकाई ने सावन उत्सव का आयोजन किया है. श्रीमती शर्मा ने कहा कि क्लब की सहेली इकाई का यह हमेशा प्रयास रहता है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे किया जाये, ताकि वह सशक्तीकरण की राह पर बढ़े. इसे लेकर पूर्व में उन्हें प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा गया है

साथ ही अन्य कई योजनाएं क्लब ने तैयार की है. कार्यक्रम में रोटरी स्कूल के विद्यार्थी राधा व कृष्ण के परिधान में सज कर कला की प्रस्तुत की. इसे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. उत्सव में भाग लेने वाली महिलाओं के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती हुई. उत्सव के अवसर पर रंगोली, मेहंदी व सावन परिधान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें