Advertisement
दवा दुकान में पी रहे थे शराब, पांच धराये
पटना : कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड में रविवार की देर रात जयशन मेडिकल स्टोर का शटर गिरा कर शराब पी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब कदमकुआं पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर छापेमारी की. मौके से दुकानदार समेत पांच लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों में […]
पटना : कदमकुआं थाने के आर्य कुमार रोड में रविवार की देर रात जयशन मेडिकल स्टोर का शटर गिरा कर शराब पी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब कदमकुआं पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर छापेमारी की. मौके से दुकानदार समेत पांच लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों में अमरेश कुमार, कौशल कुमार, गणेश कुमार, गगन व विकास शामिल हैं. पुलिस ने दुकान के अंदर से खाली व भरी हुई विदेशी शराब की बोतल बरामद की है.
गंगा-दामोदर एक्स. से शराब के साथ दो िगरफ्तार : पटना जंकशन पर जीआरपी द्वारा नयी उत्पाद नीति के तहत छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को गंगा-दामोदर ट्रेन से दो लोगों को 25 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक भीम कुमार भोजपुर और छोटू सिंह झारखंड के गोंडा जिला का रहने वाला है.
दानापुर में शराब के सात कारोबारी पकड़ाये : दानापुर शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर आसोपुर, तकियापर व शिवाला मोड़ में छापेमारी कर शराब के सात करोबारियों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से 33 लीटर देशी शराब बरामद की गयी है़
दानापुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात आसोपुर महादलित टोला में छापेमारी कर 25 लीटर शराब के साथ चुन्नू मांझी व राजेश मांझी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया . तकियापर वाहन चेकिंग के दौरान बीती रात बाइक सवार सर्वनंद महतो, सुनील व अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया गया . इनके पास से तीन लीटर देशी शराब बरामद की गयी.
वहीं, शाहपुर पुलिस ने रविवार को सुबह में शिवाला महादलित टोले में छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब के साथ दीपू मांझी व बिगन मांझी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया .
बाढ़ में भी दो पकड़ाये: बाढ़. बाढ़ पुलिस ने सदर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में छापेमारी कर महेंद्र प्रसाद को दो बोतल शराब के साथ पकड़ा. वहीं, अयोध्या नगर में संजय कुमार के घर में छापेमारी कर छह बोतल शराब के साथ रंजन व मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement