21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक : जिम्नास्टिक में दीपा करमाकर ने रचा इतिहास, वॉल्ट के फाइनल में पहुंची

रियो दि जिनेरियो :52 साल बाद ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश कर पहले ही इतिहास रच चुकीं दीपा कर्माकर ने रविवार को रियो ओलंपिक के वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर एक अपना नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखवा दिया है. दीपा ने जिम्नास्टिक की […]

रियो दि जिनेरियो :52 साल बाद ओलंपिक खेलों की जिम्नास्टिक स्पर्धा में पहली भारतीय महिला एथलीट के तौर पर प्रवेश कर पहले ही इतिहास रच चुकीं दीपा कर्माकर ने रविवार को रियो ओलंपिक के वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर एक अपना नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखवा दिया है. दीपा ने जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवां स्थान बनाया, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी पायदान था.

पहली बार ओलंपिक खेलों में भाग ले रही जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने व्यक्तिगत वॉल्ट फाइनल में जगह बनाकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रच दिया है. आठवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली दीपा यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय हैं. ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली महिला जिम्नास्ट त्रिपुरा की दीपा ने ‘प्रोडुनोवा’ वॉल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और दो प्रयासों के बाद 14.850 अंक हासिल किये. इसके बाद भारतीय खिलाडी को इंतजार करना पडा. वह पांच सब डिवीजन में से तीसरे में छठे स्थान पर रही थी. वह आखिर में ओवरआल आठवें स्थान पर खिसक गयी. कनाडा की शैलोन ओलसन ने बेहतरीन प्रदर्शन करने हुए 14.950 अंक बनाकर ओवरआल तालिका में अंतर पैदा कर दिया. लेकिन यह दीपा के लिये फाइनल में जगह बनाने के लिये पर्याप्त था.

फाइनल 14 अगस्त को होगा जिसमें शीर्ष आठ जिम्नास्ट पदक के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगी. दीपा ने अपने पहले प्रयास में ‘डिफक्लटी’ में 7.000 और ‘एक्सक्यूशन’ में 8.1 अंक बिनाये। दूसरे प्रयास में वह डिफक्लटी में 6.000 का ही स्कोर बना पायी. उन्होंने प्रोडनोवा वाल्ट में पहले प्रयास में सामान्य प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे प्रयास में वह प्रभाव छोडने में सफल रही. तीन बार की विश्व आलराउंड चैंपियन सिमोन बिलेस ने 16.050 अंक बनाये और वह तालिका में शीर्ष में रही. इस अमेरिकी जिम्नास्ट ने एक्सक्यूशन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9.700 अंक बनाये. उत्तर कोरिया की जोंग उन होंग ने 15 . 683 अंक के साथ दूसरे जबकि स्विट्जरलैंड की जियुलिया स्टिंगरबर (15 . 266 अंक ) तीसरे स्थान पर रही.

दीपा ने अन्य वर्गों में से अनइवन बार्स में 11.666 अंक हासिल किये. उन्होंने डिफक्लटी में कम अंक बनाये लेकिन एक्सक्यूशन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. बाद में दीपा ने बैलेंस बीम में 12.866 अंक बनाये. फ्लोर एक्सरसाइज में दीपा ने 12.033 अंक हासिल किये जिसमें 0.333 अंक की पेनल्टी भी शामिल है. राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय दीपा आलराउंड तालिका में 51 . 665 अंक के साथ 47वें स्थान पर रही. सभी वर्गों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले 24 पुरुष और 24 महिला खिलाडियों ने आलराउंड के फाइनल में जगह बनायी. दूसरी तरफ प्रत्येक वर्ग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले आठ आठ जिम्नास्ट प्रत्येक वर्ग के फाइनल में पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें