19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की राशि गायब

पोशाक राशि तक पचा रहे प्रधान शिक्षक! पोशाक राशि से लेकर बच्चों की छात्रवृति पर डाका डाल रहे कई विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की कारगुजारी पर अंकुश लगाने में शिक्षा विभाग विफल रहा है. खगड़िया : लाखों की सरकारी राशि की हेराफेरी के आरोपी शिक्षक के तबादला पर बवाल मच गया है. पूरा मामला अलौली […]

पोशाक राशि तक पचा रहे प्रधान शिक्षक!

पोशाक राशि से लेकर बच्चों की छात्रवृति पर डाका डाल रहे कई विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की कारगुजारी पर अंकुश लगाने में शिक्षा विभाग विफल रहा है.
खगड़िया : लाखों की सरकारी राशि की हेराफेरी के आरोपी शिक्षक के तबादला पर बवाल मच गया है. पूरा मामला अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय खैरी खुटहा से जुड़ा हुआ है. जहां करीब डेढ़ वर्षों तक प्रधान शिक्षक का प्रभार संभालने वाले शिक्षक सुमन कुमार पर कार्रवाई की बजाय उसका ट्रांसफर अन्यत्र कर दिये जाने के खिलाफ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने एक आवेदन डीएम को सौंप कर इसकी शिकायत की है. खैरी खुटहा पंचायत के मुखिया चन्द्रशेखर ने कहा कि भवन निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली का आलम यह है कि हल्की बारिश में छत टपकने लगता है.
इधर, शिक्षक सुमन कुमार का पहले निलंबन फिर निलंबन मुक्त अब प्राथमिक विद्यालय विद्यार्थी टोला में बिना रिक्ति रहते स्थानांतरण करने से शिक्षा विभाग के अधिकारी कटघरे में हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम के जांच के आदेश से ग्रामीणों ने दोषी पर कार्रवाई की उम्मीद जतायी है.
ग्रामीणों की शिकायत पर डीइओ को जांच का निर्देश दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा गया है. विद्यालयों में सरकारी योजनाओं की राशि में हेराफेरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डीएम, जय सिंह
अलग अलग वित्तीय वर्ष में करीब 34 लाख की लागत से मध्य विद्यालय खैरी खुटहा में 4 एसीआर, 6 एसीआर, 4 एसीआर के भवन निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख दिये जाने के कारण हल्की बरसात में ही पानी रिसता है. ना प्लास्टर हुआ ना रंगरोगण. भवन की हालत इतनी दयनीय है कि कभी भी धाराशायी हो सकता है. कई बार आवाज उठी लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है
चन्द्रशेखर, मुखिया, खैरी खुटहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें