17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट व वीडियो वायरल करनेवाले नहीं बख्शे जायेंगे

मकेर थानाध्यक्ष को िकया गया निलंबित उच्च स्तरीय बैठक में एडीजीपी ने सुरक्षा को ले दिये कई आवश्यक निर्देश एडीजीपी ने शहर में अमूमन शांति बहाली का किया दावा छपरा (सदर) : छपरा शहर में शनिवार को रोड़ेबाजी, लूटपाट-तोड़-फोड़ की घटना में शामिल लोगों को प्रशासन नहीं बख्सेगा. वहीं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले चाहे […]

मकेर थानाध्यक्ष को िकया गया निलंबित

उच्च स्तरीय बैठक में एडीजीपी ने सुरक्षा को ले दिये कई आवश्यक निर्देश
एडीजीपी ने शहर में अमूमन शांति बहाली का किया दावा
छपरा (सदर) : छपरा शहर में शनिवार को रोड़ेबाजी, लूटपाट-तोड़-फोड़ की घटना में शामिल लोगों को प्रशासन नहीं बख्सेगा. वहीं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले चाहे भारत के किसी भी कोने में क्यों नहीं छुपे हो उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. वीडियो वायरल मामले में प्रारंभिक तौर पर कार्रवाई में दोषी मकेर के थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है. ये जानकारी एडीजीपी (विधि व्यवस्था) आलोक राज ने प्रमंडल व जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक के बाद कही. एडीजीपी ने बताया कि शनिवार की अपेक्षा रविवार को शहर का माहौल शांत है तथा लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आवश्यक खरीदारी कर रहे हैं.
कल की घटना को अंजाम देने में शामिल शेष लोगों की गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है. बंद के दौरान जिन दुकानों की क्षति हुई है. सरकार कानून के द्वारा उनकी क्षतिपूर्ति के लिए सहायता करेगी. एडीजीपी ने बताया कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है तथा आइटीबीपी, रैफ, स्टेट रैफ, बीपीएमपी आदि के जवान विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे है. जिले में अमूमन शांति है लोग अफवाह से बचें व किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना वरीय पदाधिकारियों को तुरंत दे. उच्च स्तरीय बैठक् में आइजी सुनील कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआइजी अजीत कुमार राय, एसपी पंकज कुमार राज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें