बाजपट्टी(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव में शनिवार की रात भूमि विवाद में एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. रविवार की सुबह घर से पश्चिम रिंग बांध के पास से मृतक विनोद राय का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पुपरी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, दारोगा उमाशंकर मांझी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पिता मनेटर राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रामचंद्र राय व मंजीत राय समेत छह को आरोपित किया गया है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया है कि भूमि विवाद को लेकर पूर्व में आरोपितों ने पुत्र की हत्या करने की धमकी दी थी.