इसलिए इस बात का पूरा खयाल रखा जाये कि ब्रिज पर सिंगल कतार ही चले. वह सामान्य तरीके से चले. भीड़ लयबद्ध होकर न चलें. इससे ब्रिज के ढांचे का लोड कई गुना बढ़ जाता है. टीम ने निरीक्षण के बाद बाबा मंदिर प्रबंधन सह प्रशासक को आवश्यक सुझाव दिये हैं. साथ ही फुट ओवर ब्रिज के संरचनात्मक सुधार के लिए इसकी जांच किसी प्रसिद्ध तकनीकी प्रतिष्ठान से कराने की अनुशंसा की है.
ब्रिज पर है अनावश्यक लोड : टीम ने पाया कि फुट ओवर ब्रिज के ऊपर केबुल, पाइप सहित कई अन्य चीजें हैं जिससे अतिरिक्त भार ढांचा पर है. यह ब्रिज की मजबूती के लिए खतरनाक है. ऐसा इसलिए कि ब्रिज का टॉप स्लैब सेंट्रल बिम पर स्थापित है. ब्रिज की संरचना पर बेकार बढ़े हुए लोड को कम किया जाये. इसके अलावा ब्रिज के कुछ फाउंडेशन और पिलर आदि के मजबूतीकरण की जरूरत है. स्लैब और कॉलम के स्टील जैकेट में जंग लगी है, उसे अविलंब हटाया जाये.