13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अब ऑड-इवन पार्किंग

पटना: शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ऑड-इवन पार्किंग फॉर्मूले का ईजाद किया गया है. यह फॉर्मूला अवैध पार्किंग की वजह होने वाले जाम से शहर को छुटकारा दिलायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर द्वारा ईजाद किये गये इस फॉर्मूले से उन इलाकों को जाम मुक्त करने की कोशिश की जायेगी, जहां […]

पटना: शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ऑड-इवन पार्किंग फॉर्मूले का ईजाद किया गया है. यह फॉर्मूला अवैध पार्किंग की वजह होने वाले जाम से शहर को छुटकारा दिलायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर द्वारा ईजाद किये गये इस फॉर्मूले से उन इलाकों को जाम मुक्त करने की कोशिश की जायेगी, जहां सड़कें संकरी है और पार्किंग नहीं है.

इसके तहत ऑड तारीखों को सड़कों के बायीं तरफ और इवन तारीखों को दायीं तरफ पार्किंग करने की छूट दी जायेगी. एक महीने में पार्किंग के लिए लाइन चिह्नित कर दी जायेगी. चिह्न के अंदर ही लोगों को गाड़ी पार्क करने की इजाजत होगी. शुरुआत में शहर के कुछ चिह्नित सड़कों पर यह फॉर्मूला लागू किया जायेगा. नियम तोड़ने पर गाड़ी ट्रैफिक पुलिस क्रेन से उठाकर ले जायेगी.

अवैध पार्किंग दिखे तो 9234600501 पर करें व्हाट्सएप
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने शनिवार को कारगिल चौक पर जैम बस्टर पैट्रोल वाहनों की शुरुआत की. यह शहर में अवैध पार्किंग वाहनों को क्रेन से उठा ले जायेगा. जब्त वाहनों को जुर्माने के बाद छोड़ दिया जायेगा. इन वाहनों की खासियत यह होगी कि इनमें इंटरनेट कैमरा होगा जिससे अवैध पार्किंग में लगे वाहनों की फोटोग्राफी की जायेगी ताकि वाहन मालिक यह दावा न कर सकें कि उनकी गाड़ी गलत जगह खड़ी नहीं थी.जिन इलाकों में अवैध पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहां के लोग व्हाट्सएप के जरिये वाहनों की फोटो खींच कर शिकायत कर सकेंगे. उन्हें 9234600501 पर तस्वीर व इलाके की जानकारी भेजनी होगी. जैम बस्टर पैट्रोल बिना देरी उस जगह पर पहुंच, गाड़ियों को उठा ले जायेगी. जैम बस्टर को इसी नंबर पर कॉल कर भी बुलाया जा सकता है.
इन सड़कों पर ऑड-इवन पार्किंग
नाला रोड, मछुआटोली रोड, खेतान मार्केट रोड
यहां सिर्फ दो पहिया वाहनों पर लागू
सब्जीबाग रोड, हथुआ मार्केट रोड, बारीपथ दरियापुर तिराहा से मछुआटोली रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, चंडी मार्केट रोड
सड़क दुर्घटना से बचायेगा जैम बस्टर
हर जैम बस्टर पैट्रोल पर चालक के अलावे आपदा प्रबंधन के दो प्रशिक्षित कर्मी होंगे, जो दुर्घटना की स्थिति में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचायेंगे.
इन जगहों पर प्राप्त करें जब्त वाहन
यातायात थाना, गांधी मैदान; सगुना मोड़, यातायात थाना; यातायात थाना, बाइपास; हड़ताली मोड़, यातायात पोस्ट; बोरिंग रोड चौराहा, यातायात पोस्ट; पुलिस उपाधीक्षक, यातायात प्रथम कार्यालय अवैध पार्किंग पर कार्रवाई बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड में पार्किंग के लिए अवैध पार्किंग की गयी तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं, एक्जीविशन रोड
में पार्किंग चिह्नित स्टैंड में ही करनी होगी. स्टेशन से डाकबंगला चौराहा
तक अवैध रूप से खड़े किये गये वाहनों पर कार्रवाई होगी.
कितना जुर्माना
दो पहिया : 445 रुपये
तीन पहिया : 675 रुपये
चार पहिया : 750 रुपये
छह पहिया : 1100 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें