17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के सर्मथन में शिक्षकों का प्रर्दशन

आक्रोश. जीविका दीदी के विद्यालय जांच के आदेश का िजला से लेकर प्रखंडों तक विरोध आदेश की निंदा व सरकार के खिलाफ नारेबाजी मधुबनी : जीविका समूह के द्वारा विद्यालयों को निरीक्षण अधिकार का हर ओर शिक्षकों ने विरोध किया है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक इसके विरोध के स्वर उठने लगे हैं. शनिवार […]

आक्रोश. जीविका दीदी के विद्यालय जांच के आदेश का िजला से लेकर प्रखंडों तक विरोध

आदेश की निंदा व सरकार के खिलाफ नारेबाजी
मधुबनी : जीविका समूह के द्वारा विद्यालयों को निरीक्षण अधिकार का हर ओर शिक्षकों ने विरोध किया है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक इसके विरोध के स्वर उठने लगे हैं. शनिवार को शिक्षकों ने जुलूस प्रदर्शन निकाल कर सरकार के इस आदेश की निंदा की व सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया. रहिका प्रतिनिधि के अनुसार . प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 11 सूत्री मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरणा व प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रेमनाथ ठाकुर और आदिल हुसैन के नेतृत्व में किया गया. धरणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओ ने कहा कि सरकार अपनी गलत नीति को छिपाने के लिए गलत गलत नीति अपनाने को तैयार है.
जीविका दीदी के द्वारा शिक्षको के साथ विद्यालय का निरीक्षण किए जाने का संघ विरोध करती है. जब तक सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेगी व नियोजित शिक्षको को तत्काल सेवा शर्त नहीं लागू किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.
संघ के उप प्रधानसचिव व जिला पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार झा, काशी नारायण मिश्रा, राम कुमार चौधरी, सरस्वती कुमारी, ब्रम्हदेव प्रसाद, सोहैल, मो अफाक, मनोजानन्द पाठक, इन्द्रा देवी सहित अन्य ने संबोधित किया. मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार. विरोध सहित विभिन्न 15 सूत्री मांगों के सर्मथन में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल मधेपुर के तत्वाधान में दर्जनों शिक्षको ने प्रखंड कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया.
संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुर्य नारायण राय एवं सचिव राम कुमार महतों के नेतृत्व में प्रर्दशनकारी शिक्षक संघ भवन से जुलूस की शक्ल में थाना सड़क ,न्यू बस स्टैंड होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुचे. इस दौरान कुछ देर के लिए सभी प्रर्दशनकारी शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित नारे लगाये.
मधवापुर: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 14 सूत्री मांगों के समर्थन में रोषपूर्ण जुलुस एवं प्रदर्शन का आयोजन शनिवार को मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया गया. जुलूस की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम नंदन दास ने की. जुलूस बीआरसी परिसर से निकलकर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची. जहां जुलूस सभा में तब्दील होकर अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें