जहानाबाद : शहर के पूर्वी उंटा मोहल्ले में शनिवार को किरण कुमारी नामक एक महिला के सोने की चेन उचक्के ने छीन लिया. महिला जब तक हल्ला करती, तब तक उचक्का भाग निकला था. जिस महिला का आभूषण छीना गया है, उनका नाम किरण कुमारी है. वह सदर प्रखंड क्षेत्र के भवानीचक में आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत है.
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है. खबर के अनुसार उक्त आंगनबाड़ी सेविका पूर्वी उंटा मुहल्ला स्थित अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आयी थी. वहां जाने के क्रम में एक उचक्के ने मौका पाकर उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. तहकीकात के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है. लेकिन वह चेन स्नेचर नहीं बल्कि मोबाइल चोर बताया जाता है.