पथराव में डीएम को भी लगी चोट
Advertisement
छपरा बंद के दौरान उपद्रव, हवाई फायरिंग
पथराव में डीएम को भी लगी चोट उपद्रव के बाद छपरा शहर में फ्लैग मार्च करते सुरक्षा बल. छपरा (सदर) : सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो को लेकर शहर में बवाल मच गया. शनिवार को छपरा बंद के दौरान देखते-ही-देखते दोनों गुटों के असामाजिक तत्वों ने एक दूसरे के खिलाफ रोड़ेबाजी, बमबाजी, हवाई फायरिंग […]
उपद्रव के बाद छपरा शहर में फ्लैग मार्च करते सुरक्षा बल.
छपरा (सदर) : सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो को लेकर शहर में बवाल मच गया. शनिवार को छपरा बंद के दौरान देखते-ही-देखते दोनों गुटों के असामाजिक तत्वों ने एक दूसरे के खिलाफ रोड़ेबाजी, बमबाजी, हवाई फायरिंग के बाद लूटपाट और आगजनी की. छपरा शहर के साहेबगंज, खनुआ नाला के निकट शुरू हुए उपद्रव पर काबू पाने के लिए डीएम दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज मौके पर पहुंच गये. उन्होंने स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असामाजिक तत्वों ने बुद्धिजीवियों व बुजुर्गों की बातों को अनसुनी करते हुए एक-दूसरे के दुकानों और प्रतिष्ठानों में अाग लगा दी, तोड़फोड़ और लूटपाट की. सुबह
छपरा बंद के दौरान…
हुआ उपद्रव के दौरान घंटों बम विस्फोट और हवाई फायरिंग को लेकर प्रशासन परेशान रहा. वरीय पदाधिकारियों ने तुरंत पुलिस बल को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात कर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने साहेबगंज स्थित आभूषण दुकान, डाकघर के सामने स्थित सौंदर्य प्रसाधन की दुकान, साहेबगंज रोड के अलावा हथुआ मार्केट स्थित जूता-चप्पल की दुकान, बिहार लेदर हाउस समेत दर्जन भर दुकानों में लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की. लगभग पांच घंटे तक यह उपद्रव चला. करीमचक में पथराव के दौरान डीएम दीपक आनंद के पैर में चोट लग गयी. हालांिक इसके बावजूद वे एसपी के साथ स्थिित को िनयंत्रित करने में लगे रहे.
पथराव में जिला पुलिस का एक जवान कृष्णा गुप्ता बुरी तरह जख्मी हो गया. डीआइजी अजय कुमार राय, डीएम दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज अपने अन्य कनीय पदाधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न मुहल्लों में जहां कही भी घटना की सूचना मिलती थी, तुरंत पहुंच कर उस पर काबू पाने का प्रयास करते दिखे. वहीं शहर में बवाल शुरू होने के साथ ही बंद का आयोजन करनेवाले विभिन्न संगठनों के नेता अपना पल्ला झाड़ते नजर आये.
मकेर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद विरोध स्वरूप भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत विभिन्न संगठनों ने शनिवार को बंद का आह्वान किया था. डीएम दीपक आनंद ने कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटा जा रहा है. लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर प्रशासन का सहयोग करें. जिले में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हंगामे के दौरान घटना में शामिल लोगों की वीडियोग्राफी करायी गयी है.
उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उधर, घटना को लेकर राज्य सरकार और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी दोपहर के बाद छपरा पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लेते रहे. वहीं, देर शाम तक कनीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सामाजिक सौहार्द बनाने एवं स्थिति नियंत्रण के लिए प्रयासरत दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement