महाराजगंज : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में शनिवार की सुबह करेंट लगने से युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के सबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी बिंदा साह के 28 वर्षीय पुत्र विनो कुमार साह फूल तोड़ने गांव में एक कनहिल के पेड़ पर गया.
उसी बीच 11 हजार के बिजली तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने उसे महाराजगंज पीएचसी लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. युवक की मृत्यु के बाद घर में कोहराम मच गया. विनोद की बीबी का रो-रोकर बुरा हाल है.