13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू : मेयर ने किया पंचवटी कांप्लेक्स का दौरा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित पंचवटी कॉप्लेक्स में डेंगू का मामला सामने आने के बाद उस परिसर में रहने वाले लोगों में भारी आतंक है. पिछले दिनों इस आवासीय परिसर में रहने वाले एक चौदह वर्षीय बच्चे को डेंगू हो गया है. स्थानीय एक नर्सिंग होम में उसकी चिकित्सा चल रही है. डेंगू का […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित पंचवटी कॉप्लेक्स में डेंगू का मामला सामने आने के बाद उस परिसर में रहने वाले लोगों में भारी आतंक है. पिछले दिनों इस आवासीय परिसर में रहने वाले एक चौदह वर्षीय बच्चे को डेंगू हो गया है. स्थानीय एक नर्सिंग होम में उसकी चिकित्सा चल रही है. डेंगू का मामला सामने आने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने शनिवार को पंचवटी हाउसिंग कॉप्लेक्स का दौरा किया. कॉप्लेक्स के अंदर खाली पड़ी जमीन पर जल जमाव देखकर उनका पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जमीन पर जल जमाव तथा गंदगी की वजह से ही डेंगू ने यहां जाल फैलाया है. उन्होंने खाली पड़ी जमीन मालिकों को तत्काल जमीन के गड्ढे को भरने तथा साफ-सफाई करने के लिए कहा है. ऐसा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. जल जमाव की वजह से इस हाउसिंग कॉप्लेक्स में रहने वाले लोगों में भी आतंक है. करीब 50 परिवार यहां रहते हैं.

इस हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष शिव भगवान अग्रवाल ने बताया है कि डेंगू की समस्या खाली पड़ी जमीन की वजह से हुई है. छह से सात लोगों ने यहां प्लॉट ले रखा है. यह सभी प्लॉट गड्ढे वाले हैं. लगातार बारिश की वजह से सभी गड्ढे भरे हुए हैं. गंदगी एवं जल जमाव की वजह से ही डेंगू मच्छर का लार्वा पैदा हुआ है. श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इन प्लॉट मालिकों से कई बार जमीन का गड्ढा भरकर साफ-सफाई की मांग की गई, लेकिन यह लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. उल्टे जो करना है कर लो की धमकी देते हैं. श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इन प्लॉट मालिकों की मेयर अशोक भट्टाचार्य से भी शिकायत की गई है. इसके अलावा सभी प्लॉट मालिकों के खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज करायी जायेगी. वह लोग अभी मेयर द्वारा की जा रही कार्रवाई को देखने के लिए रूके हुए हैं. उसके बाद सोमवार को इन प्लॉट मालिकों के खिलाफ भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज करायेंगे.

किनकी पड़ी है खाली जमीन : श्री अग्रवाल ने बताया कि पंचवटी हाउसिंग कम्पलेक्स में कुल आठ लोगों की खाली जमीन है जिसमें गंदगी और पानी भरा हुआ है.इसी जल जमाव में डेंगू के मच्छर पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमीन मालिक अनिल अग्रवाल,बाल किशन अग्रवाल,विजय चौधरी,जीतू राठी,कैलाश अग्रवाल,किशन अग्रवाल,कैलाश जिंदल तथा रतन बिहानी की जमीन खाली है. इनलोंगो से कइ बार जमीन भराने की मांग की गयी,लेकिन कोइ लाभ नहीं हुआ. आखिरकार डेंगू की बीमारी ने यह अपना घर लिया. सभी लोग आतंक में जी रहे हैं. दूसरी ओर जब इन जमीन मालिकों से इस मुद्दे पर संपर्क करने की कोशिश की गयी,लेकिन बातचीत नहीं हो सकी.बाद में इन जमीन मालिकों में से एक रतन बिहानी से बात हो सकी. उन्होंने कहा कि जल जमाव को लेकर वह भला क्या कर सकते हैं. अभी बालू एवं पत्थर मिलना भी बंद है. वह चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते. अगर पंचवटी कम्पलेक्स के निवासी कानूनी कार्यवाही करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें