18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक में साइकिल ट्रैक के पास धमाका, सभी भारतीय सुरक्षित

रियो डि जिनेरिया : रियो ओलंपिकस्थल परसाइकिल स्टैंड के पास जोरदार धमाके की खबर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार धमाके के बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है. धमाके की आवाज बहुत जोरदार थी. साइकिल ट्रैक की फिनिश लाइन के पास धमाका हुआ है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया […]

रियो डि जिनेरिया : रियो ओलंपिकस्थल परसाइकिल स्टैंड के पास जोरदार धमाके की खबर है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार धमाके के बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है. धमाके की आवाज बहुत जोरदार थी. साइकिल ट्रैक की फिनिश लाइन के पास धमाका हुआ है.
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के इलाके की जांच की जा रही है. पुलिस को एक संदिग्ध बैग भी मिला है. शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था. हालांकि धमाका कितना बड़ा है इसकी पूरी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. विस्तृत जानकारीकी अभी प्रतीक्षा है.
धमाके के बाद ओलंपिक स्थल पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गयी है. ध्यान रहे कि रियो ओलंपिक में सुरक्षा को लेकर सर्वाधिक चिंता जतायी जा रही है.ध्यान रहे किपिछलेदिनों भी सुरक्षा बलों ने रियो में कुछ लावारिस बैग बरामद किये थे,जिसमेंकम क्षमता वाले विस्फाेटकबरामद हुए थे. आतंकी संगठन आइएसआइएस के खतरों की भी आशंका जतायी गयी है.
सभी भारतीय सुरक्षित
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रियो में हुए विस्फोट पर कहा है कि वहां भारतीय राजदूत सुनील लाल तैनात हैं और सभी भारतीय सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा है कि मेरी राजदूत से बात हुई है.
अलग घटनाक्रम में दो मरे
हालांकि रियो ओलंपिक में अलग घटना में दो लोगों की मौत होने की खबर है. इसमें पुलिस ने एक लुटेरो को गोली मार दी, जबकि अन्य ओलंपिक साइट पर एक महिला की मौत हो गयी. मालूम हो कि रियो शहर में लूट की वारदात आम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें