पेरिस : फ्रांस में आतंकवादी घटनाओं के बढते मामलों के बीच पेरिस स्थित एफिल टावर में सुरक्षा ड्रिल को एक कर्मी ने गलती से वास्तविक खतरा समझ लिया और इसके चलते मची अफरातफरी के कारण एफिल टावर को खाली कराना पडा. पुलिस के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया, ‘यह सुरक्षा ड्रिल थी. इसे एक सप्ताह में कई बार किया जाता है जिसे गलत मसझ लिया गया. एक कर्मी को लगा कि हकीकत में कोई खतरा है जिसके चलते एफिल टावर को खाली कराना पडा.’
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों को इस ऐतिहासिक स्थल से हटाया गया था और टावर का प्रबंधन तत्काल टिप्पणी के लिए उपस्थित नहीं हो सका. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब फ्रांसीसी अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से दो अहम आयोजनों को रद्द कर दिया था.