17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी सोमवारी पर उमड़ेगा कांवरियों का सैलाब

मुजफ्फरपुर: सावन की तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में कांवरियों का सैलाब उमड़ेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार दो लाख से अधिक कावंरिये यहां जलाभिषेक करेंगे. मंदिर प्रबंधन की मानें तो जलाभिषेक के लिए रवानगी से पूर्व बाबा की पूजा के लिए मंदिर में जिस तरह कांवरियों की भीड़ उमड़ी है, वह […]

मुजफ्फरपुर: सावन की तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में कांवरियों का सैलाब उमड़ेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार दो लाख से अधिक कावंरिये यहां जलाभिषेक करेंगे. मंदिर प्रबंधन की मानें तो जलाभिषेक के लिए रवानगी से पूर्व बाबा की पूजा के लिए मंदिर में जिस तरह कांवरियों की भीड़ उमड़ी है, वह अद्भुत है.

ऐसी भीड़ पहले किसी सोमवारी से पहले नहीं देखी गयी. पहलेजा जाने से पूर्व शुक्रवार की अहले सुबह से ही मंदिर में कांवरियों का तांता लगा रहा. भीड़ इतनी अधिक थी कि कांवरियों को संभालना मुश्किल हो रहा था. सुबह से लेकर शाम तक करीबमंदिर में नहीं थी पुलिस की प्रतिनियुक्ति कांवरियों के हुजूम को नियंत्रित करने के लिए मंदिर में पुलिस बल मौजूद नहीं था, जबकि सुबह से दोपहर तक भीड़ चरम पर थी. बाबा की पूजा करने के लिए कांवरिये धक्का-मुक्की कर गर्भगृह पहुंच रहे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने कई बार मुख्य दरवाजा को कुछ देर के लिए बंद करने की कोशिश की, लेकिन कांवरियों का तांता टूटा ही नहीं. कांवरिये बाबा का दर्शन करते व बोल-बम के उद्घोष के साथ पहलेजा के लिए रवाना हो जाते.

बोल-बम के उद्घोष से गूंजता रहा मंदिर : बोल-बम के उद्घोष से मंदिर सुबह से लेकर रात तक गूंजता रहा. बाबा का दर्शन करने के लिए जिस तरह कांवरिये मंदिर पहुंच रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था मानो जलाभिषेक के लिए पंक्तियां लगी हों. मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि तीसरी सोमवारी पर काफी भीड़ होने की संभावना है. बाबा का दर्शन कर पहलेजा जाने वाले कांवरिये स्थानीय हैं. दूसरे जिले से जाने वाले कांवरियों की संख्या भी काफी होगी. कांवरियों को पहलेजा ले जाने के लिए छाता बाजार से लेकर कंपनीबाग तक ऑटो की लाइन लगी थी. एक ऑटो पहलेजा के लिए रवाना होता तो दूसरा ऑटो आकर खड़ा हो जाता. शुक्रवार की अहले सुबह से ही 100 रुपये किराया पर ऑटो चालक कांवरियों को पहलेजा लेकर जा रहे थे. सुबह से शाम तक यह सिलसिला चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें