25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वाहनों की हुई टक्कर, पिकअप वैन की चपेट में आया युवक

दुर्घटना के बाद आवागमन हुआ बाधित, मची अफरा-तफरी परिजनों की चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन, गांव में पसरा मातम रानीगंज : रानीगंज सुपौल एनएच 327 इ पर बगुलाहा नहर के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इससे घटना स्थल के समीप मुख्य सड़क पर लगभग एक […]

दुर्घटना के बाद आवागमन हुआ बाधित, मची अफरा-तफरी
परिजनों की चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन, गांव में पसरा मातम
रानीगंज : रानीगंज सुपौल एनएच 327 इ पर बगुलाहा नहर के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इससे घटना स्थल के समीप मुख्य सड़क पर लगभग एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने घटना की समुचित जानकारी लेने के बाद तत्काल शव थाना परिसर भिजवा दिया. जानकारी अनुसार बेलसरा पंचायत अंतर्गत दीरा बेलसरा वार्ड संख्या दो निवासी मो मंजूर के 30 वर्षीय पुत्र मो मोजीम मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 एन 4791 से रानीगंज बाजार आ रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर रानीगंज से भरगामा की ओर तेज रफ्तार से जा रही पीक अप वाहन संख्या बीआर 11 एफ 5755 की चपेट में आ गये.
दोनों वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मो मोजीम गंभीर रूप से घायल हो गये. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसी बीच तेज रफ्तार के कारण भरगामा की ओर जा रही ऑटो संख्या बीआर 11 एम 3230 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त पीक अप के साथ पीछे से भीड़ंत हो गयी. इससे ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. एक साथ तीन वाहनों के टकराने से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन पलटने से आवागमन बाधित हो गया. इससे घटनास्थल के दोनों तरफ विभिन्न वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थानाध्यक्ष ने तत्परता के साथ जेसीबी की मदद से आवागमन बहाल करवाया.
वहीं पुत्र की मौत की खबर पर बुजुर्ग मो मंजूर अन्य परिजनों के साथ भागे-भागे थाना पहुंचे. मौके पर शव देख फफक पड़े. वहीं मृतक की मां बीबी समसा बेगम देखते ही देखते अचेत हो गयी. जबकि मृतक की पत्नी बीबी रौशन अपने दो मासुम पुत्र को साथ लिए किस्मत को कोस रही थी. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन था.
बताया जाता है, कि मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा होने के बावजूद भी घर के मालिक के समान था. जरूरत का कुछ सामान खरीदने रानीगंज बाजार आ रहा था. लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. परिजनों ने कहा कि मृतक घर से आठ हजार रूपये लेकर निकला था. लेकिन शव की तलाशी के क्रम में संबंधित राशि गायब मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें