13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरव गांगुली की ड्रीम टीम में सिर्फ दो भारतीय

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल कैब अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी ड्रीम क्रिकेट टीम तैयार की है. लेकिन उन्‍होंने अपनी टीम में मात्र दो ही भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया है. भारत के सबसे तूफानी बल्‍लेबाजों में शुमार वीरेंद्र सहवाग को टीम में जगह नहीं दी है. हालांकि उन्‍होंने […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल कैब अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी ड्रीम क्रिकेट टीम तैयार की है. लेकिन उन्‍होंने अपनी टीम में मात्र दो ही भारतीय क्रिकेटरों को शामिल किया है. भारत के सबसे तूफानी बल्‍लेबाजों में शुमार वीरेंद्र सहवाग को टीम में जगह नहीं दी है. हालांकि उन्‍होंने वीरु की जमकर तारीफ की है. लेकिन टीम में शामिल करने से परहेज किया है.

सौरव गांगुली की ड्रीम टीम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड ही दो ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिसे जगह मिली है. गांगुली ने एक वीडियो के माध्‍यम से अपनी एकादश टीम के बारे में बताया. उन्‍होंने ऑपनर से लेकर मध्‍यमक्रम और गेंदबाजों के बारे में एक-एक कर जानकारी दी.

गांगुली ने अपनी ड्रीम टीम में ऑपनर के लिए दो बायें हाथ के बल्‍लेबाज को चुना है. ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू हैडन और इंग्‍लैंड के वर्तमान कप्‍तान एलिस्‍टर कुक को चुना है. मध्‍यमक्रम में राहुल द्रविड और सचिन तेंदुलकर को रखा है. तीसरे नंबर पर द्रविड और चौथे नंबर पर सचिन और पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को रखा है.

छठे नंबर पर श्रीलंका के दिग्‍गज खिलाड़ी और दुनिया के सबसे अच्‍छे विकेट कीपरों में शामिल कुमार संगकारा को रखा है. इसके बाद रिकी पोंटिंग को जगह दी है. पोंटिंग को गांगुली ने अपनी टीम का कप्‍तान बनाया है. गेंदबाजों में गांगुली ने ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज रहे ग्‍लैन मैग्रा को ओपनर गेंदबाज के रूप में रखा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्‍टेन को दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी है. स्पिनरों में गांगुली ने भारत के कोई गेंदबाजों को अपनी टीम में जगह नहीं दी है. स्पिनरों में गांगुली ने अपनी टीम में ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज खिलाड़ी शेन वार्न और श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें