नयी दिल्ली : 35 वर्षीय अमरीकी शोधकर्ता से दुष्कर्म मामले में सजा पाने वाले महमूद फारूकी की पत्नी अनुषा रिजवी ने इस मामले में समझौता करवाने के लिए दखल दिया था. फारूकी से पीड़िता को मिलाने वाले गवाह ने कोर्ट में अपनी गवाही में यह बात कही थी. फारूकी की पत्नी ने इस गवाह से कहा था कि वह पीड़िता से संपर्क करे ताकि वह दुष्कर्म के आरोप वापस ले.
दानिश हुसैन ने जज के समक्ष दर्ज करवाया था अपना बयान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन के समक्ष दानिश हुसैन ने अपना बयान दर्ज करवाया था. जिसमें उसने कहा था कि घटना के फौरन बाद पीड़िता ने उसे मैसेज किया था और फारूकी द्वारा नशे की हालत में दुष्कर्म की बात बतायी. इस गवाह ने कोर्ट के समक्ष कहा, फारूकी की पत्नी अनुषा रिजवी ने उससे पीड़िता से संपर्क करनेकी बातकही थी ताकि वह दुष्कर्म का आरोप ले.
फारूकी ने मैसेज व ईमेल भेजकर पीड़िता से मांगी थी माफी
अभियोजन के इस गवाह ने कहा कि फारूकी के घर से निकल कर पीड़िता ने टैक्सी ली और रास्ते में फोन पर पूरी घटना का जिक्र किया. उसने बताया कि पार्टी खत्म हाेने के बाद फारूकी ने पीड़िता को रोक लिया था. अदालत में इस गवाह ने कहा कि फारूकी ने मैसेज व ईमेल भेजकर उससे माफी मांगी थी और कोई कदम नहीं उठाने के लिए कहा था.
पीड़िता को फारूकी से इसी गवाह ने मिलवाया था
पीड़िता ने दानिश को वह ईमेल भी भेजे थे जो उसके, फारूकीऔरउसकीपत्नी के बीच साझा हुए थे. बता दें कि यह गवाह पीड़िता और फारूकी का दोस्त था. इसीने पीड़िताको फारूकी से मिलवायाताकिउसे गुरुगोरखनाथ परशोघ करने में मदद मिल सके.
फारूकी की पत्नी के व्यवहार पर कोर्ट ने उठाये थे सवाल
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने भी फारूकी की पत्नी के व्यवहार पर सवाल उठाये थे.अदालतने पूछाथा कि दुष्कर्म कीघटना के बाद फारूकीकीपत्नी ने उसका विरोधक्यों नहीं किया.
गौर हो कि पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक महमूद फारूकी रेप के दोष करार पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को शनिवार को साकेत कोर्ट ने अमेरिकी महिला के साथ रेप का दोषी करार दे दिया है. 35 वर्षीय अमेरिकी महिला ने जून 2015 में मशहूर दास्तागो फारूकी के खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दुष्कर्म का अारोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी.
अमेरिकी महिला का आरोप था कि फारूकी ने उसे दिल्ली के सुखदेव विहार में दुष्कर्म किया था. पीपली लाइव फिल्म का निर्देशन करने वाली अनुषा रिजवी महमूद फारूकी की पत्नी हैं. महमूद पीपली लाइव फिल्म के सह-निर्देशक और कहानीकार थे.